ETV Bharat / state

कुंभ मेले के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाएगा भारतीय रेलवे - कुंभ के लिए 15 अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे हरिद्वार महाकुंभ पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा. भारतीय रेलवे ने ऐलान किया है कि मौजूदा ट्रेन सेवा के अतिरिक्त 15 ट्रेनें और चलाई जाएंगी जो हरिद्वार कुंभ में आने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देंगी. ये ट्रेनें मौजूदा सेवाओं के अलावा संचालित की जाएंगी.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 3:34 PM IST

हरिद्वारः भारतीय रेलवे हरिद्वार महाकुंभ पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा. भारतीय रेलवे ने ऐलान किया है कि मौजूदा ट्रेन सेवा से अतिरिक्त 15 ट्रेनें और चलाई जाएंगी जो हरिद्वार कुंभ में आने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देंगी. ये ट्रेनें मौजूदा सेवाओं के अलावा संचालित की जाएंगी. हालांकि 12 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष कुंभ की व्यवस्था से नाराज, नए CM से लगाई उम्मीद

महाशिवरात्रि को होने वाले शाही स्नान के लिए मेला प्रशासन और सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है. हरिद्वार कुंभ मेले का पहला शाही स्नान 11 मार्च को होना है. इसके साथ ही शाही स्नान में भाग लेने के लिए 72 घंटों के भीतर की कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है. श्रद्धालुओं को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ हरिद्वार कुंभ मेले के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि कुंभ मेले के नियमों का पालन करने वाले श्रद्धालुओं को ही हरिद्वार कुंभ में एंट्री दी जाएगी.

हरिद्वारः भारतीय रेलवे हरिद्वार महाकुंभ पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा. भारतीय रेलवे ने ऐलान किया है कि मौजूदा ट्रेन सेवा से अतिरिक्त 15 ट्रेनें और चलाई जाएंगी जो हरिद्वार कुंभ में आने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देंगी. ये ट्रेनें मौजूदा सेवाओं के अलावा संचालित की जाएंगी. हालांकि 12 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष कुंभ की व्यवस्था से नाराज, नए CM से लगाई उम्मीद

महाशिवरात्रि को होने वाले शाही स्नान के लिए मेला प्रशासन और सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है. हरिद्वार कुंभ मेले का पहला शाही स्नान 11 मार्च को होना है. इसके साथ ही शाही स्नान में भाग लेने के लिए 72 घंटों के भीतर की कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है. श्रद्धालुओं को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ हरिद्वार कुंभ मेले के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि कुंभ मेले के नियमों का पालन करने वाले श्रद्धालुओं को ही हरिद्वार कुंभ में एंट्री दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.