ETV Bharat / state

कोरोना के बीच बदलते मौसम में बढ़ा अन्य बीमारियों का खतरा - dengue cases in roorkee

कोरोना वायरस के साथ-साथ बदलते मौसम के चलते लोगों की परेशानियां और बढ़ गयी है. अस्पताल में आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

etv bharat
बदलते मौसम में अन्य बीमारियों का बढ़ा खतरा
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:50 PM IST

रुड़की: जहां एक तरफ कोरोना की महामारी से देश जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बदलते मौसम की वजह से अन्य बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं. बदलते इस मौसम में तापमान तेजी से घट-बढ़ रहा है, जिसके चलते दिन में गर्मी और रात में ठंड हो रही है. यही कारण है कि दिन की गर्मी देखकर लोग रात की ठंड के प्रति लापरवाह रहते हैं और यही लापरवाही बीमारी का कारण बन रही है.

जानकारी देतीं चिकित्सक डॉ वंदना भार्गव.

गौर हो कि इन दिनों मौसम बदलने के साथ अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. सबसे ज्यादा सर्दी, जुकाम, बुखार और हृदय रोगी अस्पताल पहुंच रहे हैं. बदलते मौसम में सांस, दमा, ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक के मरीजों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. हालांकि, अस्पताल में मौसमी बीमारियों जैसे- सर्दी, जुकाम के अलावा खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.

ये भी पढ़ें: नगर निगम की बड़ी उपलब्धि, इस साल डेंगू का अभी तक कोई मामला नहीं

दरअसल, कई जगहों पर कोरोना के साथ-साथ मलेरिया और डेंगू के भी मामले सामने आ रहे हैं. आलम यह है कि धीरे-धीरे इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. डॉक्टर बुखार के मरीजों की पहले कोरोना की जांच करा रहे हैं, अगर कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो मरीजों का मलेरिया और डेंगू की जांच भी कराई जा रही है.

रुड़की: जहां एक तरफ कोरोना की महामारी से देश जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बदलते मौसम की वजह से अन्य बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं. बदलते इस मौसम में तापमान तेजी से घट-बढ़ रहा है, जिसके चलते दिन में गर्मी और रात में ठंड हो रही है. यही कारण है कि दिन की गर्मी देखकर लोग रात की ठंड के प्रति लापरवाह रहते हैं और यही लापरवाही बीमारी का कारण बन रही है.

जानकारी देतीं चिकित्सक डॉ वंदना भार्गव.

गौर हो कि इन दिनों मौसम बदलने के साथ अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. सबसे ज्यादा सर्दी, जुकाम, बुखार और हृदय रोगी अस्पताल पहुंच रहे हैं. बदलते मौसम में सांस, दमा, ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक के मरीजों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. हालांकि, अस्पताल में मौसमी बीमारियों जैसे- सर्दी, जुकाम के अलावा खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.

ये भी पढ़ें: नगर निगम की बड़ी उपलब्धि, इस साल डेंगू का अभी तक कोई मामला नहीं

दरअसल, कई जगहों पर कोरोना के साथ-साथ मलेरिया और डेंगू के भी मामले सामने आ रहे हैं. आलम यह है कि धीरे-धीरे इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. डॉक्टर बुखार के मरीजों की पहले कोरोना की जांच करा रहे हैं, अगर कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो मरीजों का मलेरिया और डेंगू की जांच भी कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.