रुड़की: जहां एक तरफ कोरोना की महामारी से देश जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बदलते मौसम की वजह से अन्य बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं. बदलते इस मौसम में तापमान तेजी से घट-बढ़ रहा है, जिसके चलते दिन में गर्मी और रात में ठंड हो रही है. यही कारण है कि दिन की गर्मी देखकर लोग रात की ठंड के प्रति लापरवाह रहते हैं और यही लापरवाही बीमारी का कारण बन रही है.
गौर हो कि इन दिनों मौसम बदलने के साथ अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. सबसे ज्यादा सर्दी, जुकाम, बुखार और हृदय रोगी अस्पताल पहुंच रहे हैं. बदलते मौसम में सांस, दमा, ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक के मरीजों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. हालांकि, अस्पताल में मौसमी बीमारियों जैसे- सर्दी, जुकाम के अलावा खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें: नगर निगम की बड़ी उपलब्धि, इस साल डेंगू का अभी तक कोई मामला नहीं
दरअसल, कई जगहों पर कोरोना के साथ-साथ मलेरिया और डेंगू के भी मामले सामने आ रहे हैं. आलम यह है कि धीरे-धीरे इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. डॉक्टर बुखार के मरीजों की पहले कोरोना की जांच करा रहे हैं, अगर कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो मरीजों का मलेरिया और डेंगू की जांच भी कराई जा रही है.