ETV Bharat / state

कलियर के बाद मंगलौर में अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा, दो लोग गिरफ्तार - Illegal cracker factory in poultry farm

मंगलौर में अवैध पटाखा फैक्ट्री (Illegal cracker factory in Mangalore) पकड़ी गई है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार (Two arrested from illegal firecracker factory in Mangalore) किया गया है. अवैध पटाखा फैक्ट्री में एनसीआर से लेकर बागपत के लोग शामिल हैं.

Illegal cracker factory exposed in Mangalore
कलियर के बाद मंगलौर में अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा
author img

By

Published : May 12, 2022, 9:09 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर के बाद अब मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में भी अवैध पटाखा फैक्ट्री (Illegal cracker factory in Mangalore) का पता लगा है. ये अवैध पटाखा फैक्ट्री पोल्ट्री फार्म के अंदर संचालित की जा रही थी. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two arrested from illegal firecracker factory in Mangalore) किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं. इसके साथ ही करीब दर्जनभर अन्य लोगों के नाम पुलिस पूछताछ में सामने आए हैं, जो इस गोरखधंधे में अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त थे.

बता दें कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर ढाढेकी गांव मे नाथूखेड़ी रोड पर रियासत के पोल्ट्री फार्म में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलने की सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी. मौके से मईनुद्दीन पुत्र मकसूद निवासी तिरपनी थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत व रियासत पुत्र नाजिम निवासी भन्हेडा टांडा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया. नदीम पुत्र शमसाद निवासी तिरपनी थाना सिंगउनी अहीर जिला बागपत, भूरा पुत्र शमसाद तिरपनी थाना सिंगाउली जनपद बागपत मौके से भाग निकले. साथ ही मौके से भारी मात्रा में तैयार पटाखे व बारूद आदि सामान भी बरामद किया.

पढ़ें- उत्तराखंड में चारधाम व्यवस्थाएं 'धड़ाम', दुबई में मंत्री जी का क्या काम?

पूछताछ में मईनुद्दीन ने बताया कि वह बागपत का रहने वाला है. वह पहले दिल्ली में कढ़ाई बुनाई का काम करता था. नईमुद्दीन ने बताया उसके ही गांव के कुछ लोग गांव मे पटाखे बनाने का काम जानते थे. उनके साथ उसने भी 10-15 दिन अपने गांव मे पटाखे बनाने का काम किया, लेकिन उनका गांव NCR मे आने के कारण प्रशासन ने काम बंद करा दिया. उसने बताया कच्चा माल पंजाब, बड़ौत, सहारनपुर से आता था, जिसका माल बनकर जाता था, वही कच्चा माल भिजवाता है.

पुलिस पूछताछ में सामने आए ये नाम

  1. सोनू जैन निवासी सराय रोड ,पीर के पास बडौत बागपत उप्र.
  2. अमनदीप उर्फ सरदार जी निवासी सहारनपुर उप्र.
  3. बबलू उर्फ अल्लाह जिलाया निवासी मंगलौर हरिद्वार.
  4. आसिफ पुत्र रहीसुद्दीन निवासी तिलपनी थाना सिंगउनी अहीर जिला बागपात उप्र.
  5. अब्बास पुत्र शमशाद निवासी तिलपनी थाना सिंगउनी अहीर जिला बागपात उप्र.
  6. रहमान, निवासी कलियर, हरिद्वार .
  7. कुत्तु, निवासी कलियर, हरिद्वार.
  8. जाकिर, निवासी रुड़की, हरिद्वार.
  9. काला पुत्र आशिकीन निवासी तिलपनी थाना सिंगउनी अहीर जिला बागपात उप्र.
  10. डाक्टर उर्फ आबिद निवासी तिलपनी थाना सिंगउनी अहीर जिला बागपात उप्र.

रुड़की: पिरान कलियर के बाद अब मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में भी अवैध पटाखा फैक्ट्री (Illegal cracker factory in Mangalore) का पता लगा है. ये अवैध पटाखा फैक्ट्री पोल्ट्री फार्म के अंदर संचालित की जा रही थी. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two arrested from illegal firecracker factory in Mangalore) किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं. इसके साथ ही करीब दर्जनभर अन्य लोगों के नाम पुलिस पूछताछ में सामने आए हैं, जो इस गोरखधंधे में अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त थे.

बता दें कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर ढाढेकी गांव मे नाथूखेड़ी रोड पर रियासत के पोल्ट्री फार्म में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलने की सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी. मौके से मईनुद्दीन पुत्र मकसूद निवासी तिरपनी थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत व रियासत पुत्र नाजिम निवासी भन्हेडा टांडा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया. नदीम पुत्र शमसाद निवासी तिरपनी थाना सिंगउनी अहीर जिला बागपत, भूरा पुत्र शमसाद तिरपनी थाना सिंगाउली जनपद बागपत मौके से भाग निकले. साथ ही मौके से भारी मात्रा में तैयार पटाखे व बारूद आदि सामान भी बरामद किया.

पढ़ें- उत्तराखंड में चारधाम व्यवस्थाएं 'धड़ाम', दुबई में मंत्री जी का क्या काम?

पूछताछ में मईनुद्दीन ने बताया कि वह बागपत का रहने वाला है. वह पहले दिल्ली में कढ़ाई बुनाई का काम करता था. नईमुद्दीन ने बताया उसके ही गांव के कुछ लोग गांव मे पटाखे बनाने का काम जानते थे. उनके साथ उसने भी 10-15 दिन अपने गांव मे पटाखे बनाने का काम किया, लेकिन उनका गांव NCR मे आने के कारण प्रशासन ने काम बंद करा दिया. उसने बताया कच्चा माल पंजाब, बड़ौत, सहारनपुर से आता था, जिसका माल बनकर जाता था, वही कच्चा माल भिजवाता है.

पुलिस पूछताछ में सामने आए ये नाम

  1. सोनू जैन निवासी सराय रोड ,पीर के पास बडौत बागपत उप्र.
  2. अमनदीप उर्फ सरदार जी निवासी सहारनपुर उप्र.
  3. बबलू उर्फ अल्लाह जिलाया निवासी मंगलौर हरिद्वार.
  4. आसिफ पुत्र रहीसुद्दीन निवासी तिलपनी थाना सिंगउनी अहीर जिला बागपात उप्र.
  5. अब्बास पुत्र शमशाद निवासी तिलपनी थाना सिंगउनी अहीर जिला बागपात उप्र.
  6. रहमान, निवासी कलियर, हरिद्वार .
  7. कुत्तु, निवासी कलियर, हरिद्वार.
  8. जाकिर, निवासी रुड़की, हरिद्वार.
  9. काला पुत्र आशिकीन निवासी तिलपनी थाना सिंगउनी अहीर जिला बागपात उप्र.
  10. डाक्टर उर्फ आबिद निवासी तिलपनी थाना सिंगउनी अहीर जिला बागपात उप्र.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.