लक्सर: कोतवाली पुलिस ने रायसी क्षेत्र में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में तमंचे, बंदूक और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि पुलिस को नगर में लगातार अवैध हथियार बनाये जाने की सूचना मिल रही थी. जिसके आधार पर पुलिस ने रायसी में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से एक बंदूक, 6 तमंचे, जिंदा कारतूस और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दिनेश पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम गिद्दावाली, प्रदीप उर्फ काला पुत्र बाबूराम निवासी रायसी और अब्दुल पुत्र दिलशाद निवासी खेडी खुर्द बताए हैं. साथ ही आरोपियों ने लंबे समय से अवैध हथियार बनाकर क्षेत्र में बेचने की बात भी स्वीकार की है. मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर चालान किया है.
ये भी पढ़े: Video: निशान साहिब का चोला बदलते वक्त फंसी चरखी, घंटों हवा में अटकी रही युवक की जान
साथ ही बताया कि आरोपी दिनेश पुत्र हरी सिंह निवासी गिद्दा वाली पर थाना पुरकाजी उत्तर प्रदेश, थाना मंगलूर, थाना खानपुर और थाना लक्सर में अलग-अलग धाराओं में 12 मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही अन्य दो अपराधियों के भी अपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं. साथ ही बताया की मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने ढाई हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है.