हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ पर्व चल रहा है. ऐसे में यहां जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान और कथा भजनों के कार्यक्रम चल रहे हैं. ऐसे कार्यक्रमों में श्रद्धालु भजन-कीर्तन में मंत्रमुग्ध होकर नाच रहे हैं. यह कुंभ ना केवल धार्मिक संस्कृति को दर्शा रहा है बल्कि इसके साथ-साथ हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी पेश कर रहा है. हरिद्वार के कुंभ क्षेत्र के हरिपुर में सतकर्मा मिशन द्वारा एक भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में जम्मू से आए भजन गायक रियाज मालिक ने भक्ति का एक अनूठा समा बांधा.
कुंभ क्षेत्र हरिपुर में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर हिमालयन योगी स्वामी वीरेंद्रानंद के आश्रम में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया. स्वामी वीरेंद्रानंद महाराज की आत्मकथा पर इंजीनियर ललित शौर्य द्वारा लिखी बुक 'शिक्षक से संन्यासी तक का सफरनामा' का विमोचन कुंभ आईजी संजय गुंज्याल द्वारा किया गया. इससे पहले भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें जम्मू-कश्मीर के जम्मू से आए सीआईएसएफ के जवान और भजन गायक रियाज मलिक ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी. रियाज ने सरस्वती वंदना, भगवान शिव और गढ़वाली भजन गाकर कार्यक्रम में आए श्रोताओं का दिल जीता.
ये भी पढ़ेंः श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा के साधु-संत पहुंचे बादशाहपुर, MLA ने किया स्वागत
वहीं भजन गायक रियाज ने कहा कि वे आभारी हैं कि उन्हें हरिद्वार जैसी पवित्र जगह पर आने का मौका मिला. जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद महाराज का कहना है कि उनके अध्यापक से संन्यासी बनने तक के सफर पर आधारित पुस्तक का विमोचन होना था, जिसके लिए यह भजन संध्या आयोजित की गई.