रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी है. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर हैं, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार युवक कामिल मजदूरी करता था और देहरादून काम देखने के लिए गया था. देहरादून से वापस लौटते समय कामिल भगवानपुर उतर गया और रायपुर की तरफ चला गया. काम खत्म कर कामिल ऑटो से वापस रुड़की आ रहा था तो रायपुर के पास यह हादसा हो गया.
पढ़ें: उत्तराखंड से ई रिक्शा चुराकर यूपी में लगाते थे ठिकाने, 100 CCTV फुटेज खंगाल पुलिस ने शातिर को दबोचा
वहीं इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लिया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.