ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 115 जगहों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन, यहां मरीजों को मिलेगी हर तरह की सुविधा - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड में आगामी 18 से 25 अप्रैल के बीच 115 जगहों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन (Health fair organized) किया जा रहा है. इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने दी. स्वास्थ्य मेले में गोल्डन आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे.

Health Minister Dhan Singh Rawat
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 7:02 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार आगामी 18 से 25 अप्रैल के बीच प्रदेशभर में 115 जगहों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन (Health fair organized) करने जा रहा है. स्वास्थ्य मेले में गोल्डन आयुष्मान के मरीजों की तमाम जांच की जाएगी. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने खुद इसकी जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रेस क्लब हरिद्वार की नव गठित कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. यही पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 18 से 23 अप्रैल तक प्रदेश में 115 स्थानों पर स्वास्थ्य मेले आयोजन होगा. इस स्वास्थ्य मेले गरीब और उत्तराखंड के रहने वाले मरीजों को सभी सुविधाएं मिलेगी. स्वास्थ्य मेले में गोल्डन कार्ड भी बनाए जाएंगे.
पढ़ें- विधायकों की सीट छोड़ने की पेशकश पर CM धामी ने जताया आभार, बोले- आलाकमान लेगा अंतिम निर्णय

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इन स्वास्थ्य मेलों का आयोजन ब्लॉक, नगर पालिका और नगर निगम मुख्यालयों पर किया जाएगा. स्वास्थ्य मेले में सांसद, विधायक और जिला पंचायत से सदस्य मुख्य अतिथि रहेंगे. उत्तराखंड में पहली बार 115 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार हरिद्वार, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर में नए मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही हैं. अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज चालू हो चुका है. अब प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है.

हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार आगामी 18 से 25 अप्रैल के बीच प्रदेशभर में 115 जगहों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन (Health fair organized) करने जा रहा है. स्वास्थ्य मेले में गोल्डन आयुष्मान के मरीजों की तमाम जांच की जाएगी. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने खुद इसकी जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रेस क्लब हरिद्वार की नव गठित कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. यही पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 18 से 23 अप्रैल तक प्रदेश में 115 स्थानों पर स्वास्थ्य मेले आयोजन होगा. इस स्वास्थ्य मेले गरीब और उत्तराखंड के रहने वाले मरीजों को सभी सुविधाएं मिलेगी. स्वास्थ्य मेले में गोल्डन कार्ड भी बनाए जाएंगे.
पढ़ें- विधायकों की सीट छोड़ने की पेशकश पर CM धामी ने जताया आभार, बोले- आलाकमान लेगा अंतिम निर्णय

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इन स्वास्थ्य मेलों का आयोजन ब्लॉक, नगर पालिका और नगर निगम मुख्यालयों पर किया जाएगा. स्वास्थ्य मेले में सांसद, विधायक और जिला पंचायत से सदस्य मुख्य अतिथि रहेंगे. उत्तराखंड में पहली बार 115 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार हरिद्वार, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर में नए मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही हैं. अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज चालू हो चुका है. अब प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.