ETV Bharat / state

हरिद्वार में डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - डेंगू की रोकथाम

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत शनिवार को हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ डेंगू की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक की और उनकी कार्य योजना के बारे में जाना.

Health Minister Dhan Singh Rawat
Health Minister Dhan Singh Rawat
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 4:02 PM IST

हरिद्वार: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शनिवार को हरिद्वार में डेंगू को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डेंगू रोधी कार्य योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी और डेंगू की रोकथाम को लेकर विभाग क्या-क्या कदम उठा रहा है, इसके साथ ही विभागीय स्तर पर जो तैयारी की जा रही है, उसके बारे में विस्तार से बताया गया.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से साल 2010 से लेकर अभीतक के सभी आंकड़े लिए. इन आंकड़ों में देखा गया है कि हरिद्वार के किस क्षेत्र में डेंगू के सबसे ज्यादा मामला सामने आए थे और किन इलाकों में सबसे कम. जिन इलाकों में बीते कुछ सालों में डेंगू के मामले ज्यादा आए हैं, वहां पर विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि आगामी माह अगस्त से लेकर नवम्बर तक डेंगू के प्रति विशेष सतर्क रहना होगा. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने डेंगू के जांच केन्द्र, डेंगू रोगियों के उपचार व रेफरल की व्यवस्था के अलावा ब्लड बैंकों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
पढ़ें- बीजेपी हार के डर से टाल रही है हरिद्वार पंचायत चुनाव, यशपाल आर्य का आरोप

उन्होंने अधिकारियों से दवा, बजट आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी ली. इस पर अधिकारियों ने बताया कि कहीं पर भी किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि डेंगू की रोकथाम के लिये शहरी विकास, ग्रामीण विकास, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, नगर निकाय, स्थानीय निकाय, रेलवे विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि सभी से तालमेल स्थापित करते हुये सहयोग लेना सुनिश्चित करें और डेंगू के प्रति सभी माध्यमों प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया, पम्फलेट आदि का इस्तेमाल करते हुये व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाये.

हरिद्वार: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शनिवार को हरिद्वार में डेंगू को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डेंगू रोधी कार्य योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी और डेंगू की रोकथाम को लेकर विभाग क्या-क्या कदम उठा रहा है, इसके साथ ही विभागीय स्तर पर जो तैयारी की जा रही है, उसके बारे में विस्तार से बताया गया.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से साल 2010 से लेकर अभीतक के सभी आंकड़े लिए. इन आंकड़ों में देखा गया है कि हरिद्वार के किस क्षेत्र में डेंगू के सबसे ज्यादा मामला सामने आए थे और किन इलाकों में सबसे कम. जिन इलाकों में बीते कुछ सालों में डेंगू के मामले ज्यादा आए हैं, वहां पर विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि आगामी माह अगस्त से लेकर नवम्बर तक डेंगू के प्रति विशेष सतर्क रहना होगा. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने डेंगू के जांच केन्द्र, डेंगू रोगियों के उपचार व रेफरल की व्यवस्था के अलावा ब्लड बैंकों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
पढ़ें- बीजेपी हार के डर से टाल रही है हरिद्वार पंचायत चुनाव, यशपाल आर्य का आरोप

उन्होंने अधिकारियों से दवा, बजट आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी ली. इस पर अधिकारियों ने बताया कि कहीं पर भी किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि डेंगू की रोकथाम के लिये शहरी विकास, ग्रामीण विकास, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, नगर निकाय, स्थानीय निकाय, रेलवे विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि सभी से तालमेल स्थापित करते हुये सहयोग लेना सुनिश्चित करें और डेंगू के प्रति सभी माध्यमों प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया, पम्फलेट आदि का इस्तेमाल करते हुये व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाये.

Last Updated : Jul 30, 2022, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.