हरिद्वार: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना गैर कानूनी है. यदि कोई आम आदमी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाती है. लेकिन जब एक दारोगा जी ही शादी में हर्ष फायरिंग कर रहे तो उन्हें कौन कानून पाठ पढ़ाए. ऐसे ही एक मामला आया है उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवक शादी में दन-दनादन हर्ष फायरिंग करते हुए दिख रहे है. वीडियो में इन्हें देखकर तो यही लग रहा है कि इनमें पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं है. आखिर होता भी कैसे क्योंकि हर्ष फायरिंग करने वाले में एक मित्र पुलिस के दारोगा जी जो ठहरे.
पढ़ें- SIT से परेशान रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल ने ली हाई कोर्ट की शरण, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
वायरल वीडियो में जो दो शख्स फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं उन में से एक का नाम आनंद पाल है जो इस वक्त रुड़की गंगनहर थाने में तैनात हैं. जो वीडियो वायरल हो रहा है वो हाल में हरिद्वार के बीएचईएल में हुई एक शादी समारोह का है. जो दारोगा के किसी रिश्तेदार की थी.
जब इस बारे में हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस से बात की गई तो वे इस मामले पर बचते हुए नजर आए. हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा कि जांच के बाद दारोगा पर कार्रवाई की जाएगी.