हरिद्वार: बहदराबाद थाना क्षेत्र में बीते दिन हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने खुद मामले का खुलासा किया.
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि बीते दिनों बहदराबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. पीड़ित परिवार ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. आरोपियों की धरकपड़ के लिए पुलिस की आठ टीमें गठित की गई थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभियुक्त अभी फरार हैं.
पढ़ें- बदमाश आए, खाना खाया और लाखों की डकैती डालकर चले गए
गिरफ्तार आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक, एक तमंचा, चाकू, पेचकस और लूट की रकम 42 हजार रुपए बरामद हुई है. एसएसपी ने बताया कि दो आरोपी अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.