हरिद्वार: लॉकडाउन की वजह से कुंभ मेले के तमाम कार्यों पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार इन कार्यों को शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. कुंभ मेला अब नजदीक आने वाला है, पर अभी भी कई ऐसे काम हैं जो पूरे होते दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसी को देखते हुए शनिवार को हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कौर कॉलेज से लेकर शांतिकुंज तक 28 किलोमीटर के कार्यों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एनएच के अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही समय से कार्य पूरा करने के लिए लेबर और मशीनरी बढ़ाने और मॉनिटरिंग के लिए जगह-जगह आईपी कैमरे स्थापित करने की बात कही. साथ ही एनएच के तमाम कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण कार्यों में बाधा आई थी इन कार्यों को करने का नवंबर तक अल्टीमेटम है.
पढ़ें- विकासनगरः गुस्साए श्रमिकों की पुलिस से झड़प, पथराव में दो सिपाही घायल
बता दें कि, कुंभ मेले के कार्यों को लेकर अखाड़ा परिषद पहले ही शासन और प्रशासन को अपनी नाराजगी दिखा चुका है. बावजूद कुंभ मेले के तमाम कार्य अभी भी अधर में लटके हुए हैं.