ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्या, डीएम ने पंजीकरण केंद्र का लिया जायजा - chardham yatra 2023

हरिद्वार में चारधाम यात्रा निशुल्क रजिस्ट्रेशन केंद्र में यात्रियों को पंजीकरण कराने में समस्या आ रही थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार डीएम ने चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पर्यटन अधिकारी को यात्रियों की सहूलियत को लेकर सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 3:07 PM IST

हरिद्वार: चारधाम यात्रा के लिए जिला पर्यटन कार्यालय में पंजीकरण केंद्र बनाया गया है, लेकिन यात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने में समस्या आ रही है. जिसका जायजा लेने हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय पंजीकरण केंद्र पहुंचे. इस दौरान डीएम ने रजिस्ट्रेशन कराने आए यात्रियों से बातचीत की और उन्हें आ रही समस्याओं को जाना. बता दें कि कल यात्रा का रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण कई यात्री काफी परेशान थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर रजिस्ट्रेशन केंद्र की काफी वीडियो भी वायरल हुई. जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम व्यवस्थाओं को देखने के लिए खुद रजिस्ट्रेशन केंद्र पहुंचे.

हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडे ने बताया कल स्लॉट न मिलने के कारण से हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन देरी से शुरू हुआ था. कल शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के लिए लिमिटेड यात्रियों की संख्या को समाप्त कर दिया. जिसके बाद से कोई भी समस्या चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं हो रही है. रजिस्ट्रेशन केंद्र में 6 काउंटर बनाए गए हैं. यदि आवश्यकता पड़ती है तो, इन काउंटरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. आज सुबह से लेकर अब तक 450 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन इन काउंटर पर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra 2023 शुरू, खुल गए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से बरसे फूल

डीएम ने कहा यदि कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन के लिए चार्ज करता है तो, उसकी शिकायत वह किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को कर सकते हैं. श्रद्धालुओं को किसी के भी बहकावे में आने की कोई जरूरत नहीं है. वह सरकारी रेल स्टेशन काउंटर पर ही आकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराएं. इसी के साथ डीएम ने यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था करने को लेकर पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए.

डीएम ने पर्यटन अधिकारी को कहा कि चारधाम यात्रा आने वाले श्रद्धालुओं को न तो लाइन में खड़ा करें और न ही किसी की तरह कि उन्हें असुविधा हो, इसका ध्यान उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को खुद रखने के लिए कहा. साथ ही वाटर कूलर और केंद्र के बाहर यात्रियों के लिए भी कूलर की व्यवस्था करने को कहा गया है.

हरिद्वार: चारधाम यात्रा के लिए जिला पर्यटन कार्यालय में पंजीकरण केंद्र बनाया गया है, लेकिन यात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने में समस्या आ रही है. जिसका जायजा लेने हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय पंजीकरण केंद्र पहुंचे. इस दौरान डीएम ने रजिस्ट्रेशन कराने आए यात्रियों से बातचीत की और उन्हें आ रही समस्याओं को जाना. बता दें कि कल यात्रा का रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण कई यात्री काफी परेशान थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर रजिस्ट्रेशन केंद्र की काफी वीडियो भी वायरल हुई. जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम व्यवस्थाओं को देखने के लिए खुद रजिस्ट्रेशन केंद्र पहुंचे.

हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडे ने बताया कल स्लॉट न मिलने के कारण से हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन देरी से शुरू हुआ था. कल शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के लिए लिमिटेड यात्रियों की संख्या को समाप्त कर दिया. जिसके बाद से कोई भी समस्या चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं हो रही है. रजिस्ट्रेशन केंद्र में 6 काउंटर बनाए गए हैं. यदि आवश्यकता पड़ती है तो, इन काउंटरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी. आज सुबह से लेकर अब तक 450 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन इन काउंटर पर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Chardham Yatra 2023 शुरू, खुल गए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से बरसे फूल

डीएम ने कहा यदि कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन के लिए चार्ज करता है तो, उसकी शिकायत वह किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को कर सकते हैं. श्रद्धालुओं को किसी के भी बहकावे में आने की कोई जरूरत नहीं है. वह सरकारी रेल स्टेशन काउंटर पर ही आकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराएं. इसी के साथ डीएम ने यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था करने को लेकर पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए.

डीएम ने पर्यटन अधिकारी को कहा कि चारधाम यात्रा आने वाले श्रद्धालुओं को न तो लाइन में खड़ा करें और न ही किसी की तरह कि उन्हें असुविधा हो, इसका ध्यान उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को खुद रखने के लिए कहा. साथ ही वाटर कूलर और केंद्र के बाहर यात्रियों के लिए भी कूलर की व्यवस्था करने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.