ETV Bharat / state

बस यात्रियों के पास नहीं थे टिकट, DM दीपक रावत ने मारा छापा, कंडक्टर पुलिस के हवाले - हरिद्वार जिलाधिकारी

डीएम रावत ने बस को मौके पर ही सीज करने का आदेश दिए और कंडक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया.

haridwar dm deepak rawat
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 1:00 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 1:27 PM IST

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर हमेशा अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहने वाले हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत एक बार फिर अलग अंदाज में नजर आए. दरअसल, डीएम दीपक रावत दोषियों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही कुछ बुधवार को भी देखने को मिला. विश्व पर्यावरण दिवस के एक कार्यक्रस से लौटते समय उन्होंने एक बस को सीज कर दिया साथ ही कंडक्टर को पुलिस के हवाले किया.

पढ़ें- गजबः शिक्षा मंत्री के जिले में ऐसा है शिक्षा का हाल, कैसे बदलेगी पहाड़ की तस्वीर?

गौर हो कि बुधवार (5 जून) को विश्व पर्यावरण दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डीएम रावत हरिद्वार सीसीआर पहुंचे थे. कार्यक्रम से बाहर निकलते समय उनकी नजर एक प्राइवेट बस पर पड़ी. जिलाधिकारी ने बस को वहीं रुकवाया और अंदर जाकर यात्रियों को टिकट चेक किए तो किसी के भी पास भी टिकट नहीं था.

डाग्गामार वाहनों के खिलाफ DM दीपक रावत की कार्रवाई

पढ़ें- नालियों में गोबर बहाने वाले डेयरी संचालक सावधान, निगम ने ऐसा बनाया है प्लान

यात्रियों ने बताया कि कंडक्टर ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके बाद डीएम रावत ने कंडक्टर से पूछताछ की तो वो कुछ नहीं बता पाया. जिसके बाद डीएम रावत ने बस को मौके पर ही सीज करने का आदेश दिए और कंडक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया.

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर हमेशा अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहने वाले हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत एक बार फिर अलग अंदाज में नजर आए. दरअसल, डीएम दीपक रावत दोषियों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही कुछ बुधवार को भी देखने को मिला. विश्व पर्यावरण दिवस के एक कार्यक्रस से लौटते समय उन्होंने एक बस को सीज कर दिया साथ ही कंडक्टर को पुलिस के हवाले किया.

पढ़ें- गजबः शिक्षा मंत्री के जिले में ऐसा है शिक्षा का हाल, कैसे बदलेगी पहाड़ की तस्वीर?

गौर हो कि बुधवार (5 जून) को विश्व पर्यावरण दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डीएम रावत हरिद्वार सीसीआर पहुंचे थे. कार्यक्रम से बाहर निकलते समय उनकी नजर एक प्राइवेट बस पर पड़ी. जिलाधिकारी ने बस को वहीं रुकवाया और अंदर जाकर यात्रियों को टिकट चेक किए तो किसी के भी पास भी टिकट नहीं था.

डाग्गामार वाहनों के खिलाफ DM दीपक रावत की कार्रवाई

पढ़ें- नालियों में गोबर बहाने वाले डेयरी संचालक सावधान, निगम ने ऐसा बनाया है प्लान

यात्रियों ने बताया कि कंडक्टर ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके बाद डीएम रावत ने कंडक्टर से पूछताछ की तो वो कुछ नहीं बता पाया. जिसके बाद डीएम रावत ने बस को मौके पर ही सीज करने का आदेश दिए और कंडक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया.

Intro:एंकर- हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने एक बार फिर से अपने चिर परिचित अंदाज में मौके पर पहुंचकर तत्काल एक्शन लिया है, जिलाधिकारी ने मौके पर अनियमितता दिखने पर तत्काल कार्रवाई के निदेश दिए, जिलाधिकारी दीपक रावत इस तरीके से मौके पर एक्शन लेने के लिए बड़ी मशहूर हैं, यूट्यूब फेसबुक पर भी अक्सर उनकी इस तरीके की वीडियो वायरल होती रहती है। ऐसा ही वाक्या आज सुबह सामने आया जब जिलाधिकारी ने मौके पर ही एक बस को सीज कर दिया।


Body:VO1- दरअसल आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिलाधिकारी एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हरिद्वार सीसीआर पहुंचे थे जहाँ उन्होंने पर्यावरण दिवस में पर्यावरण को स्वच्छ रखने की सबको संकल्प दिलाया, कार्यक्रम के बाद जैसे ही जिलाधिकारी बाहर निकले तो उनकी नजर एक प्राइवेट बस पर पड़ी जो यात्रियों को लेकर निकल रही थी। जिलाधिकारी ने मौके पर ही बस को रुकवाया और अपने अंदाज में अंदर जाकर यात्रियों से टिकट के बारे में जानकारी ली। यात्रियों से बात करने में पता चला कि बस संचालक द्वारा यात्रियों को यात्रा का टिकट नहीं मुहैया कराया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने बस कंडक्टर से सवाल जवाब किए, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिला अधिकारी के सवालों के बस कंडक्टर के पास कोई जवाब नहीं है जिसके बाद जिलाधिकारी दीपक रावत ने मौके पर ही बस को सीज करने के निर्देश दिए, और बस कंडक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया।


Conclusion:VO2- देखा जाए तो जिलाधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई इस लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इनदिनों देवभूमि उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा चल रही है जिसके लिहाज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस के प्रवेश द्वार हरिद्वार से अपनी यात्रा शुरू करते हैं, अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि चार धाम यात्रा के लिए कई प्राइवेट ट्रैवल एजेंसी यात्रियों से मनमाना किराया वसूल करते हैं।
Last Updated : Jun 5, 2019, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.