हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी दिव्य और भव्य बनाने की कवायद तेज हो गई है. कुछ दिनों बाद हरकी पैड़ी लोगों को एक अलग ही स्वरूप देखने को मिलेगी. इसी के साथ हरकी पैड़ी के आसपास के क्षेत्र का भी सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा, जिसका कार्य कांवड़ मेले के बाद शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही आने वाले दिनों में हरिद्वार में श्रद्धालु ग्लास पुल पर चलते नजर आएंगे. हरकी पैड़ी के पास तिरछे पुल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसे विष्णु पुल का नाम दिया जाएगा. यह पहला पुल होगा जिस पर श्रद्धालु धूप और बारिश की परवाह किए बिना आराम से चहलकदमी कर पाएंगे.
प्रशासन ने तस्वीरों को किया साझा: हरिद्वार में प्रस्तावित हरकी पैड़ी कॉरिडोर के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. योजना के तहत सबसे पहले हरकी पैड़ी के मेन गेट और उसके आसपास का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जिसके बाद हरकी पैड़ी के पास के क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा. साथ ही हरकी पैड़ी पुलिस चौकी को भी शिफ्ट किया जाएगा. सौंदर्यीकरण के बाद विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी कैसी नजर आएगी, उसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. प्रशासन ने डिजाइनर कंपनी से मिली तस्वीरों को साझा किया है.
पढ़ें- महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर हरकी पैड़ी का होगा कायाकल्प, GMVN और KMVN का होगा विलय
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने क्या कहा: जानकारी देते हुए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को हरकी पैड़ी पुलिस चौकी शिफ्ट करने के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि हरकी पैड़ी कॉरिडोर का उद्देश्य यहां की भव्यता को बढ़ाना है. साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके, उसको भी ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम अभी स्टेप वाइज कार्य करेंगे. पहले हरकी पैड़ी चौकी को कांवड़ मेले के बाद शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा और उसके बाद विष्णु पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. स्टेप बाय स्टेप कार्य करके हम लोगों से फीडबैक लेकर इन सभी कार्यों को करेंगे, ताकि हरकी पैड़ी से लोगों की जुड़ी आस्था के साथ-साथ उसकी दिव्यता और भव्यता का कार्य हमारे द्वारा किया जा सके.
पढ़ें-हर की पैड़ी पर ड्रोन उड़ाकर शूटिंग कर रहे थे पंजाब के श्रद्धालु, हुआ चालान
हरिद्वार में ग्लास पुल बनाया जाएगा: इसी के साथ जिलाधिकारी ने बताया कि हरकी पैड़ी के पास तिरछे पुल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसे विष्णु पुल का नाम दिया जाएगा. यह पहला पुल होगा जिस पर श्रद्धालु धूप और बारिश की परवाह किए बिना आराम से चहलकदमी कर पाएंगे. इसी के साथ जिलाधिकारी ने बताया कि हर पुल को एक अलग स्वरूप देने का प्रयास है. इसके बाद हम ग्लास पुल भी हरिद्वार में बनाएंगे. जिसमें लोग चलते हुए नीचे मां गंगा को भी देख सकेंगे.
विष्णु पुल पर बनेगी अर्ध गोलाकार आकृति वाली छत: जिलाधिकारी ने बताया कि विष्णु पुल के ऊपर अर्ध गोलाकार आकृति वाली छत बनाई जाएगी. इसमें कुछ दूरी पर नक्काशीदार खंभे लगाए जाएंगे. पुल के बाहर की ओर रंग-बिरंगे फूलों की फुलवारी होगी. श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी लेने के लिए पुल पर बड़ी फ्रेम नुमा खिड़की भी बनाई जाएगी. इसी के साथ पुराने फूलों जैसी पत्थर की फ्लोरिंग भी की जाएगी.
तीर्थ पुरोहितों ने भी किया स्वागत: तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण के कार्य का स्वागत करते कहा कि समय-समय पर गंगा सभा के सुझावों से हरकी पैड़ी में सौंदर्यीकरण का कार्य होता रहा है. अभी गंगा सभा से बातचीत कर हरकी पैड़ी के स्वरूप को और दिव्य और भव्य करने का कार्य किया जा रहा है, जिसका हमारे द्वारा स्वागत किया जाता है.