हरिद्वार: हंसी प्रहरी के भाई आनंद ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य को पत्र लिखा है. पत्र में आनंद ने लिखा है कि 8 दिन बीत जाने के बाद भी हंसी को न तो आवास मिला और न ही उसकी काउंसलिंग हुई. जिस वजह से हंसी अपने बच्चे के साथ अभी भी फुटपाथ पर ही जीवन बिता रही है.
ये भी पढ़ें: हंसी 'दीदी' से मिलने पहुंची मंत्री रेखा आर्य, महिला कल्याण विभाग में नौकरी का प्रस्ताव
बता दें कि, राज्यमंत्री रेखा आर्य द्वारा हंसी प्रहरी को आश्वासन दिया गया था उन्हें रहने के लिए घर और नौकरी मिलेगी. लेकिन आज 8 दिन बीत जाने के बावजूद भी हंसी प्रहरी अब तक सड़कों पर ही घूमती नजर आ रही है. हालांकि हंसी ने ही रेखा आर्य द्वारा दिया गया ऑफर स्वीकार नहीं किया है. साथ ही पत्र में आनंद ने हंसी प्रहरी के साथ हुए अन्याय की जांच की मांग भी की है.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर के बाद 'अपनों' से मिलीं हंसी, भाई-बहन के बीच घंटों बातचीत
हंसी के भाई द्वारा लिखा पत्र इस प्रकार-