ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा - गुरुनानक जन्मोत्सव

गुरुनानक देव का 550वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया.

गुरुनानक जन्मोत्सव
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 8:55 AM IST

Updated : Nov 1, 2019, 10:14 AM IST

लक्सर: शहर में गुरुनानक के 550वें जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान गुरुनानक देव की शोभायात्रा भी निकाली गई. दूर-दूर से आए भक्तों ने इस शोभायात्रा में हिस्सा लिया.

धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक जन्मोत्सव

इस शोभायात्रा में आए पंच प्यारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया. इसके बाद ग्रंथियों द्वारा गुरु ग्रंथ साहब की वाणी का भी कीर्तन किया गया. वहीं महिलाओं द्वारा ग्रंथ साहब की सवारी के आगे चल रही पंच प्यारों के आगे झाडू लगाकर आस्था दिखाई.

पढे़ं- हरिद्वार में स्लॉटर हाउस के विरोध में आए BJP के 3 विधायक, DM को हटाने की मांग

शोभा यात्रा का शुभारंभ पंचायती निर्मल अखाड़ा कनखल के श्रीमहन्त ज्ञानदेव सिंह और विधायक लक्सर संजय गुप्ता ने किया. यात्रा लक्सर क्षेत्र के ऐथल गांव में निकाली गई.

लक्सर: शहर में गुरुनानक के 550वें जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान गुरुनानक देव की शोभायात्रा भी निकाली गई. दूर-दूर से आए भक्तों ने इस शोभायात्रा में हिस्सा लिया.

धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक जन्मोत्सव

इस शोभायात्रा में आए पंच प्यारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया. इसके बाद ग्रंथियों द्वारा गुरु ग्रंथ साहब की वाणी का भी कीर्तन किया गया. वहीं महिलाओं द्वारा ग्रंथ साहब की सवारी के आगे चल रही पंच प्यारों के आगे झाडू लगाकर आस्था दिखाई.

पढे़ं- हरिद्वार में स्लॉटर हाउस के विरोध में आए BJP के 3 विधायक, DM को हटाने की मांग

शोभा यात्रा का शुभारंभ पंचायती निर्मल अखाड़ा कनखल के श्रीमहन्त ज्ञानदेव सिंह और विधायक लक्सर संजय गुप्ता ने किया. यात्रा लक्सर क्षेत्र के ऐथल गांव में निकाली गई.

Intro:लोकेशन::-- लक्सर (उत्तराखण्ड)

संवादाता ----कृष्णकांत शर्मा लक्सर
स्लग::-- श्री गुरुनानक जन्मोत्सव

एंकर::--लक्सर क्षेत्र के गांव ऐथल बुजुर्ग में गुरुदुवारे से श्री गुरुनानक देव का 550 वा जन्मउत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जन्मउत्सव के दौरान एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। जिसका सुभारम्भ पंचायती निर्मल अखाड़ा कनखल के श्रीमहन्त ज्ञानदेव सिंह व कुठारी जसविंदर सिंह व महन्त अमनदीप सिंह पंडित, विधायक लक्सर संजय गुप्ता, ने शोभायात्रा का शुभारम्भ किया।


Body: गौरतलब है कि गांव ऐथल बुजुर्ग के गुरुद्वारा से श्री गुरुनानक जी के 550 वे जन्मउत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली गई शोभायात्रा ऐथल बुजुर्ग, सुभाषगढ़,दिनारपुर, चिट्ठी कोठी, डानडी, इक्कड़ कला, सराय, को होती हुवी सेक्टर 2 गुरुद्वारा जाकर सम्पन होवी। इस दौरान शोभायात्रा में दूर दरास से आये गुरुनानक भगतो ने शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा में आए अखाड़ों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसको देखकर लोगों ने काफी सराहना की साथ ही शोभायात्रा में आए ग्रंथि द्वारा बड़े ही सुंदर मधुर वाणी में गुरु ग्रंथ साहब की वाणी का शब्द कीर्तन कर लोगों का मन मोह लिया आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों ने शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान लोगों में सिख धर्म के प्रति आस्था देखने को मिली महिलाओं ने भी गुरु ग्रंथ साहब की सवारी के आगे चल रही पंच प्यारों के आगे झाड़ू लगाकर अपने धर्म के प्रति आस्था व्यक्त की Conclusion: इस शोभायात्रा पंचायती निर्मल अखाड़ा कनखल के श्रीमहन्त ज्ञान सिंह व कुठारी जसविंदर सिंह, महन्त अमनदीप पंडित, व लक्सर विधायक संजय गुप्ता भी शामिल रहे और बताया कि इस सोभा यात्रा के जरिये हम सभी गुरुनानक भगतो को संदेश दे रहे है कि अपने धर्म व गुरुओ के बलिदान को न भूले और सदा अपने धर्म के प्रति आस्था रखे।
Last Updated : Nov 1, 2019, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.