लक्सर: उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ गंगा क्षेत्र पहुंचे. इसी बीच उन्होंने सिंचाई विभाग की टीम के साथ भोगपुर से बालावाली तक तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान कई स्थानों पर तटबंध में कटाव होना पाया गया. जिस पर उप जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल तटबंध की मरम्मत करने के निर्देश दिए.
शासन को भेजी जाएगी डीपीआर: उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि तटबंध की मजबूती के लिए भोगपुर से बालावाली के बीच पंद्रह स्पर बनाए जाएंगे. सिंचाई विभाग द्वारा जिसकी डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में क्षेत्र के लोगों को बाढ़ की समस्या न झेलनी पड़े, इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तटबंध के सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: जाखन गांव में जमीन और घरों में पड़ी दरारें, डीएम ने किया निरीक्षण, वैज्ञानिकों से कराया जाएगा भूगर्भीय सर्वे
लोगों को बाढ़ का करना पड़ता है सामना: बरसात के दिनों में क्षेत्र के लोगों को हर साल बाढ़ का कहर झेलना पड़ता है. करीब 15 वर्ष से गंगा व सोलानी नदियों पर बने तटबंधों की मरम्मत न होने के कारण तटबंध जर्जर हो गए हैं. जिम्मेदार महकमे सिंचाई विभाग को केवल बरसात के दिनों में ही तटबंध की मरम्मत की याद आती है. मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये पानी में बहा दिया जाता है. हाल ही में 11 जुलाई को आई बढ़ा ने क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया. लोगों के घरों व दुकानों का सामान बर्बाद हो गया. साथ ही किसानों की फैसलें पूरी तरह से नष्ट हो गईं.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी के नगल गांव की परेशानी! बीमार लोगों को पीठ पर लादकर 3 किमी की दूरी नाप रहे ग्रामीण