हरिद्वार: प्रॉपर्टी डीलरों पर जमीन बेचने और खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. प्रॉपर्टी डीलरों पर जमीन के नाम पर प्लंबर से 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस के मुताबिक, मुकेश कुमार निवासी सुमन नगर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह प्लंबर का काम करता है. एक एक पाई जोड़कर प्लाट खरीदने की प्लानिंग की. रिश्ते में साला अनुज सैनी ने उसके बड़े भाई जितेंद्र कुमार के पास आकर प्रोपर्टी डीलर विकास चौधरी से अच्छी व सस्ती जमीन दिलवाने की बात कही. बयाने के रूप में 42 हजार रुपये दे दिए. इसके बाद अगली किस्त फर्म श्रीकंठ प्रोपर्टी एंड कंट्रक्शन के करंट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.
पढ़ें- रुद्रपुर में प्रेमी जोड़ों का वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल, दो गिरफ्तार
आरोप है कि धोखाधड़ी कर अनुसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से एग्रीमेंट, रजिस्ट्री के नाम पर 10.78 लाख रुपये हड़प लिए. मुकेश और जितेंद्र को बाद में मालूम हुआ कि उक्त जमीन को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने गैर कानूनी बताते हुए सील कर दिया. जब उनसे पैसे वापस मांगे तो गाली-गलौज करते हुए हत्या कराने की धमकी दी.
रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर विकास चौधरी प्रोपर्टी डीलर श्रीकंठ प्रोपर्टी एंड कंट्रक्शन निवासी शिव मंदिर सुमन नगर, अनुज सैनी निवासी ग्राम खेड़ा अफगान नकुड़ सहारनपुर हाल पता निवासी फौजी की आटा चक्की के पास सुमन नगर, ललित सैनी निवासी ग्राम नसरुल्लागढ नकुड़ सहारनपुर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.