ETV Bharat / state

जमीन बेचने के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी, पैसे मांगने पर जान से मारने की दी धमकी, जानें माजरा

कनखल में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. भूमि स्वामी ने पहले तो भूमि का सौदा करने के नाम पर 5 लाख रुपये एडवांस लिए और फिर उसके बाद जमीन का बैनामा करने से इनकार कर दिया. खरीदार द्वारा अपने रुपये मांगने पर भूमि स्वामी हत्या करने की धमकी दे रहा है.

fraud in the name of selling land
जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी
author img

By

Published : May 8, 2022, 7:46 PM IST

Updated : May 8, 2022, 10:11 PM IST

हरिद्वार: कनखल थाना पुलिस ने भूमि स्वामी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज (fraud case filed against land owner) किया है. पुलिस ने मुताबिक, भूमि स्वामी ने 5 लाख रुपए एडवांस लेने के बावजूद जमीन का बैनामा करने से इनकार (refusal to sell land) कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर कनखल थाना पुलिस ने जमीन मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कनखल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कनखल क्षेत्र के मोहल्ला म्याना निवासी मनोज कुमार त्रिपाठी ने तहरीर देकर बताया कि उन्हें कनखल क्षेत्र में प्लॉट खरीदना था. इस बाबत कुलदीप चौधरी निवासी गांव जगजीतपुर से पिछले साल मार्च माह में भूमि का सौदा तय किया. जिसकी एवज में उसने इकरारनामा करते हुए 5 लाख की रकम एडवांस ले ली थी. मई माह में भूमि का बैनामा होना था, लेकिन कुलदीप चौधरी ने यह समय सीमा दो माह तक बढ़ा दी थी.
ये भी पढ़ेंः ITBP जवान पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोप है कि जुलाई माह में उन्होंने जब बैनामा करने के लिए भूमि स्वामी से संपर्क साधा तो भूमि स्वामी से जमीन बेचने से इनकार कर दिया और 6 महीने में रकम लौटाने की बात कही. लेकिन 6 महीने गुजरने के बाद रकम देने से साफ-साफ इनकार कर दिया. आरोप है कि भूमि स्वामी ने रकम मांगने पर हत्या करने की धमकी दी. इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

हरिद्वार: कनखल थाना पुलिस ने भूमि स्वामी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज (fraud case filed against land owner) किया है. पुलिस ने मुताबिक, भूमि स्वामी ने 5 लाख रुपए एडवांस लेने के बावजूद जमीन का बैनामा करने से इनकार (refusal to sell land) कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर कनखल थाना पुलिस ने जमीन मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कनखल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कनखल क्षेत्र के मोहल्ला म्याना निवासी मनोज कुमार त्रिपाठी ने तहरीर देकर बताया कि उन्हें कनखल क्षेत्र में प्लॉट खरीदना था. इस बाबत कुलदीप चौधरी निवासी गांव जगजीतपुर से पिछले साल मार्च माह में भूमि का सौदा तय किया. जिसकी एवज में उसने इकरारनामा करते हुए 5 लाख की रकम एडवांस ले ली थी. मई माह में भूमि का बैनामा होना था, लेकिन कुलदीप चौधरी ने यह समय सीमा दो माह तक बढ़ा दी थी.
ये भी पढ़ेंः ITBP जवान पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोप है कि जुलाई माह में उन्होंने जब बैनामा करने के लिए भूमि स्वामी से संपर्क साधा तो भूमि स्वामी से जमीन बेचने से इनकार कर दिया और 6 महीने में रकम लौटाने की बात कही. लेकिन 6 महीने गुजरने के बाद रकम देने से साफ-साफ इनकार कर दिया. आरोप है कि भूमि स्वामी ने रकम मांगने पर हत्या करने की धमकी दी. इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : May 8, 2022, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.