हरिद्वार: आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान ओडिशा से आने वाली ट्रेन से 4 तस्करों को 54 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अपराधों के रोकथाम एवं अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता अभियान के दृष्टिगत नशा मुक्ति अभियान लगातार चलाया जा रहा है. जिसमें एक टीम बनाकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मादक द्रव्य पदार्थों की स्मगलिंग रोकने के लिए आरपीएफ और जीआरपी द्वारा लगातार गश्त लगाई जा रही है.
मुखबिर की सूचना मिलने पर टीम द्वारा ओडिशा से आ रही ट्रेन से चार लोगों को 54 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. 54 किलो गांजे की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए है. पुलिस के मुताबिक आरोपी गांजा को हरिद्वार के आसपास के जिलों में खपाने की तैयारी में थे.
पढ़ें: ऋषिकेश में सांसी गैंग के 3 टप्पेबाज गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपए बरामद
एएसआई सतपाल के मुताबिक कोरोना काल के बाद गाड़ियां पुन संचालित हो रही है, जिसको देखते हुए नशे के खिलाफ हमारे द्वारा गश्त भी बढ़ाई गई है. जिसके फलस्वरुप टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है. एसपी रेलवे द्वारा पुलिस टीम को 2000 रुपए का नगद इनाम दिया गया है.