ETV Bharat / state

महिला से छेड़छाड़ के बाद अब रुड़की मेयर गोयल पर लगा भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप - रुड़की नगर निगम न्यूज

रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गौयल पर लगातार एक के बाद एक आरोप लग रहे हैं. इस आरोपों में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इन आरोपों ने उनकी मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है.

Roorkee Mayor Gaurav Goyal newe
रुड़की मेयर गोयल
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 6:27 PM IST

रुड़की: नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब नगर निगम के पूर्व कर्मचारी ने मेयर गौरव गोयल पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पूर्व कर्मचारी ने दावा किया है कि उनके पास इन आरोप के सबूत भी हैं.

रुड़की मेयर गोयल पर लगा भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप.

बता दें कि इसके पहले रूड़की मेयर गौरव गोयल के खिलाफ एक महिला ने गंगनहर कोतवाली में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का आरोप लगाया था. पुलिस अभी मामले की जांच ही कर रही थी कि अब उन पर निगम के पूर्व कर्मचारी नीरज अग्रवाल ने भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. जिससे उनकी मुसीबत कम होने के बजाय बढ़ गई है.

पढ़ें- मेयर गौरव गोयल पर लगे आरोपों पर फ्रंटफुट पर कांग्रेस, मुकदमा दर्ज करने की मांग

नीरज अग्रवाल का आरोप है कि रुड़की नगर निगम ने नालों की सफाई के लिए जो नाला गैंग की टीम बनाई थी उनमें काफी नाम फर्जी है. जिनके खाते में बिना कुछ करें नगर निगम से सैलरी आई है. कर्मचारी का दावा है कि फर्जी नामों में एक नाम उनका भी है. उनके खाते में भी बिना कुछ करे सैलरी आई है. जिसे बैंक से निकालकर उन्होंने मेयर गौरव गोयल को दी है.

नीरज अग्रवाल का आरोप है कि इन नामों में मेयर के कई निजी कर्मचारी शामिल है. इस फर्जीवाड़े में मेयर की मछली मोहल्ला स्थित फैक्ट्री के बाहर साइकिल पंचर लगाने का काम करने वाले का नाम भी शामिल है.

नीरज अग्रवाल के मुताबिक, मेयर उनकी मानसिक स्थिति खराब बता रहे हैं, जबकि दिसंबर महीने में ही मेयर ने उन्हें कोरोना वॉरियर का सर्टिफिकेट दिया है. पूर्व कर्मचारी ने नाला गैंग की गहराई से जांच करने की भी मांग की है.

बीजेपी विधायक की प्रतिक्रिया

रुड़की मेयर पर महिला ने जो छेड़छाड़ के आरोपी लगाए है उस पर झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला ऐसे आरोप लगा रही है तो यह भी एक गंभीर मामला है. फिलहाल मामले की जांच हो रही है. यदि जांच में आरोप सही पाए जाते है तो मेयर पर नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए.

रुड़की: नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब नगर निगम के पूर्व कर्मचारी ने मेयर गौरव गोयल पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पूर्व कर्मचारी ने दावा किया है कि उनके पास इन आरोप के सबूत भी हैं.

रुड़की मेयर गोयल पर लगा भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप.

बता दें कि इसके पहले रूड़की मेयर गौरव गोयल के खिलाफ एक महिला ने गंगनहर कोतवाली में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का आरोप लगाया था. पुलिस अभी मामले की जांच ही कर रही थी कि अब उन पर निगम के पूर्व कर्मचारी नीरज अग्रवाल ने भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. जिससे उनकी मुसीबत कम होने के बजाय बढ़ गई है.

पढ़ें- मेयर गौरव गोयल पर लगे आरोपों पर फ्रंटफुट पर कांग्रेस, मुकदमा दर्ज करने की मांग

नीरज अग्रवाल का आरोप है कि रुड़की नगर निगम ने नालों की सफाई के लिए जो नाला गैंग की टीम बनाई थी उनमें काफी नाम फर्जी है. जिनके खाते में बिना कुछ करें नगर निगम से सैलरी आई है. कर्मचारी का दावा है कि फर्जी नामों में एक नाम उनका भी है. उनके खाते में भी बिना कुछ करे सैलरी आई है. जिसे बैंक से निकालकर उन्होंने मेयर गौरव गोयल को दी है.

नीरज अग्रवाल का आरोप है कि इन नामों में मेयर के कई निजी कर्मचारी शामिल है. इस फर्जीवाड़े में मेयर की मछली मोहल्ला स्थित फैक्ट्री के बाहर साइकिल पंचर लगाने का काम करने वाले का नाम भी शामिल है.

नीरज अग्रवाल के मुताबिक, मेयर उनकी मानसिक स्थिति खराब बता रहे हैं, जबकि दिसंबर महीने में ही मेयर ने उन्हें कोरोना वॉरियर का सर्टिफिकेट दिया है. पूर्व कर्मचारी ने नाला गैंग की गहराई से जांच करने की भी मांग की है.

बीजेपी विधायक की प्रतिक्रिया

रुड़की मेयर पर महिला ने जो छेड़छाड़ के आरोपी लगाए है उस पर झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला ऐसे आरोप लगा रही है तो यह भी एक गंभीर मामला है. फिलहाल मामले की जांच हो रही है. यदि जांच में आरोप सही पाए जाते है तो मेयर पर नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए.

Last Updated : Jan 12, 2021, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.