हरिद्वार: नगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 108 पव्वे व एक स्कूटी भी पुलिस ने बरामद हुई है. इसके अलावा सिडकुल पुलिस ने चाकू सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रितेश निवासी ब्रह्मपुरी को देशी शराब के 24 पव्वे, दुर्गानगर खड़खड़ी निवासी महिला को 22 पव्वे, विकास निवासी बड़ा बाजार मंशा देवी वाली गली को 20 पव्वे, रानीगली भूपतवाला निवासी सोमवीर को 20 पव्वे और रवि निवासी झलकारी बस्ती को 22 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालान कर दिया गया.
पढ़ें- गंगनहर में कूदी संगी बहनों के शव बरामद, युवतियों संग युवक ने भी की थी आत्महत्या
वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार की सिडकुल पुलिस ने चाकू सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए दोनों आरोपी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर व मेरठ जनपद के रहने वाले हैं. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभआरी एलएस बुटोला, एसआई संदीप चैहान, कांस्टेबल नरेश तोमर व चंद्रमोहन रात्रि गश्त पर थे. गश्त के दौरान दक्ष एन्कलेव कॉलोनी के पास दो संदिग्ध लोग दिखे. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो इनसे दो छुरे बरामद हुए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम योगेंद्र चैहान व प्रवेश बताया.