हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में कबाड़ी के गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाना पड़ा. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के मुताबिक अहबाबनगर इलाके में नदीम शाह का कबाड़ का गोदाम है. इसमें शुक्रवार को आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग भीषण होती जा रही थी. इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई.
पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र बोले- क्वारंटाइन सेंटर को न समझें होटल, असुविधा होना लाजमी
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने काफी देर के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा हजारों रुपए का सामान चलकर राख हो गया. अभीतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.