हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के बैरागी कैंप में आग लग गई. इसके साथ ही सप्त सरोवर में भी आग लगने की घटना सामने आई है. जिसके बाद बैरागी कैंप में छह दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं. जबकि 4 दमकल की गाड़ियां सप्त सरोवर मार्ग पर भेजी गई हैं. जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
पढ़ें: तेजी से धधक रहे उत्तराखंड के जंगल, वन मंत्री ने हाथ खड़े किए!
बता दें कि, बैरागी कैंप में एक बार फिर से भीषण आग लगने के कारण कई झोपड़िया जलकर राख हो गई. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सप्त सरोवर वाली आग हाल ही पेशवाई निकलने वाले मार्ग के आसपास लगी है. बैरागी कैंप में भीषण आग लगने से कई झोपड़िया धू-धू कर जलने लगी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों और पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. वहीं आग लगने के कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों के सामान का काफी नुकसान हुआ है.