ETV Bharat / state

हरिद्वार के सिडकुल इलाके में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, 8 लोग गिरफ्तार - haridwar fight between two sides

सिडकुल थाना पुलिस (Haridwar Sidkul Police Station) ने दो पक्षों में मामूली कहासुनी में जमकर लाठी-डंडे चले. पुलिस ने मारपीट कर रहे दो पक्षों के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पकड़े गए युवकों का शांतिभंग सहित अन्य धाराओं में चालान किया गया है.

Haridwar
हरिद्वार सिडकुल थाना पुलिस
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 7:14 AM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना पुलिस (Haridwar Sidkul Police Station) ने चौराहे पर मारपीट कर रहे दो पक्षों के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही पक्षों के कई लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस ने सभी का मेडिकल कराकर शांति भंग में चालान किया है.

औद्योगिक नगरी सिडकुल में काफी संख्या में बाहर से आकर युवा अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करते हैं. साथ ही आसपास लगने वाले गांव के युवक भी इसी क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं. शुक्रवार को किसी बात को लेकर रावली महदूद और महादेवपुरम कॉलोनी के रहने वाले युवकों में कहासुनी हो गई. एक बार तो मामला शांत हो गया, लेकिन कुछ देर बाद सिडकुल स्थित विनायक के पास युवकों के यही दोनों गुट दोबारा आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों में जकर लाठी-डंडे चले. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष झगड़ने लगे.

पढ़ें-हरिद्वार पुलिस कॉन्स्टेबल की आंख फोड़ने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, जगह चुनने से चोरी तक ऐसे देते थे अंजाम

जिसके बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए पहले तो मौके पर ही दोनों पक्षों के युवकों पर लाठियां भांजी और उसके बाद 8 युवकों को पकड़कर थाने ले आई. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पकड़े गए युवकों का शांतिभंग सहित अन्य धाराओं में चालान किया गया है. प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि जिन युवकों को चोटें आई हैं, उन सभी का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है. मेडिकल के बाद सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर किया गया है.

रानीपुर की पूर्व की वारदात में पुलिस के हाथ खाली:कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बीते माह में हुई दो बड़ी वारदातों में भले पुलिस ने वारदात में शामिल रहे कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन अभी भी इन दो वारदातों को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर हैं. पुलिस इन दोनों फरार अपराधियों की तलाश में अलग-अलग प्रदेशों की धूल फांक रही है. लेकिन अभी तक उसे कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. इन दोनों आरोपियों को पकड़ना अब पुलिस के लिए नाक का सवाल बन गया है.

बता दें कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की सबसे पॉश कॉलोनियों में शुमार शिवालिक नगर में बीते डेढ़ माह में तो ऐसी अनेक आपराधिक वारदातें हुई. पहली वारदात में गश्त कर रहे सिपाहियों की दो बदमाशों से मुठभेड़ से हुई. दोनों पुलिसकर्मियों ने हिम्मत दिखाकर उन दोनों बदमाशों को पकड़ भी लिया, लेकिन इसी दौरान उनके अन्य साथियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उनमें से एक मुख्य बदमाश ने गुलेल से एक सिपाही की आंख ही फोड़ दी थी. इसके बाद दिनदहाड़े शिवालिक नगर क्षेत्र में ही डकैतों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाने की कोशिश की.

पढ़ें-हरिद्वार पुलिस ने लुटेरे गैंग का किया भंडाफोड़, नेशनल पहलवान समेत 6 गिरफ्तार

इसमें काफी हद तक वह कामयाब भी हुए, लेकिन दुकानदार की हिम्मत के चलते इनमें से एक डकैत पकड़ा गया. इन दोनों ही वारदातों में कोतवाली रानीपुर पुलिस और एसओजी ने कई बदमाशों को धर दबोचा. लेकिन अभी भी इन दोनों वारदातों में मुख्य भूमिका निभाने वाले दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर हैं. बता दें कि एसओजी और रानीपुर पुलिस बीते कई दिनों से फरार चल रहे तीन बदमाशों की तलाश में मध्य प्रदेश राजस्थान दिल्ली और यूपी के कई इलाकों की खाक छान रही है. लेकिन अभी भी यह तीनों फरार आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं.

सूत्रों के अनुसार पुलिस को जैसे ही इन बदमाशों की सूचना मिलती है और वह बताए गए स्थान पर पहुंचती है, उससे पहले ही बदमाश वहां से चंपत हो जाते हैं. अब यह मामले पुलिस के लिए भी नाक का सवाल बन गया है. वहीं एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि दोनों ही वारदातों में 3 लोग अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. लेकिन पुलिस की कई टीमें इन लोगों को ढूंढने में दिन-रात लगी हुई हैं. जल्द ही फरार चल रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

हरिद्वार: सिडकुल थाना पुलिस (Haridwar Sidkul Police Station) ने चौराहे पर मारपीट कर रहे दो पक्षों के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही पक्षों के कई लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस ने सभी का मेडिकल कराकर शांति भंग में चालान किया है.

औद्योगिक नगरी सिडकुल में काफी संख्या में बाहर से आकर युवा अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करते हैं. साथ ही आसपास लगने वाले गांव के युवक भी इसी क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं. शुक्रवार को किसी बात को लेकर रावली महदूद और महादेवपुरम कॉलोनी के रहने वाले युवकों में कहासुनी हो गई. एक बार तो मामला शांत हो गया, लेकिन कुछ देर बाद सिडकुल स्थित विनायक के पास युवकों के यही दोनों गुट दोबारा आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों में जकर लाठी-डंडे चले. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष झगड़ने लगे.

पढ़ें-हरिद्वार पुलिस कॉन्स्टेबल की आंख फोड़ने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, जगह चुनने से चोरी तक ऐसे देते थे अंजाम

जिसके बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए पहले तो मौके पर ही दोनों पक्षों के युवकों पर लाठियां भांजी और उसके बाद 8 युवकों को पकड़कर थाने ले आई. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पकड़े गए युवकों का शांतिभंग सहित अन्य धाराओं में चालान किया गया है. प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि जिन युवकों को चोटें आई हैं, उन सभी का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है. मेडिकल के बाद सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर किया गया है.

रानीपुर की पूर्व की वारदात में पुलिस के हाथ खाली:कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बीते माह में हुई दो बड़ी वारदातों में भले पुलिस ने वारदात में शामिल रहे कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन अभी भी इन दो वारदातों को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर हैं. पुलिस इन दोनों फरार अपराधियों की तलाश में अलग-अलग प्रदेशों की धूल फांक रही है. लेकिन अभी तक उसे कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. इन दोनों आरोपियों को पकड़ना अब पुलिस के लिए नाक का सवाल बन गया है.

बता दें कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की सबसे पॉश कॉलोनियों में शुमार शिवालिक नगर में बीते डेढ़ माह में तो ऐसी अनेक आपराधिक वारदातें हुई. पहली वारदात में गश्त कर रहे सिपाहियों की दो बदमाशों से मुठभेड़ से हुई. दोनों पुलिसकर्मियों ने हिम्मत दिखाकर उन दोनों बदमाशों को पकड़ भी लिया, लेकिन इसी दौरान उनके अन्य साथियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उनमें से एक मुख्य बदमाश ने गुलेल से एक सिपाही की आंख ही फोड़ दी थी. इसके बाद दिनदहाड़े शिवालिक नगर क्षेत्र में ही डकैतों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाने की कोशिश की.

पढ़ें-हरिद्वार पुलिस ने लुटेरे गैंग का किया भंडाफोड़, नेशनल पहलवान समेत 6 गिरफ्तार

इसमें काफी हद तक वह कामयाब भी हुए, लेकिन दुकानदार की हिम्मत के चलते इनमें से एक डकैत पकड़ा गया. इन दोनों ही वारदातों में कोतवाली रानीपुर पुलिस और एसओजी ने कई बदमाशों को धर दबोचा. लेकिन अभी भी इन दोनों वारदातों में मुख्य भूमिका निभाने वाले दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर हैं. बता दें कि एसओजी और रानीपुर पुलिस बीते कई दिनों से फरार चल रहे तीन बदमाशों की तलाश में मध्य प्रदेश राजस्थान दिल्ली और यूपी के कई इलाकों की खाक छान रही है. लेकिन अभी भी यह तीनों फरार आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं.

सूत्रों के अनुसार पुलिस को जैसे ही इन बदमाशों की सूचना मिलती है और वह बताए गए स्थान पर पहुंचती है, उससे पहले ही बदमाश वहां से चंपत हो जाते हैं. अब यह मामले पुलिस के लिए भी नाक का सवाल बन गया है. वहीं एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि दोनों ही वारदातों में 3 लोग अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. लेकिन पुलिस की कई टीमें इन लोगों को ढूंढने में दिन-रात लगी हुई हैं. जल्द ही फरार चल रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.