रुड़कीः हरिद्वार जिले के रुड़की नगर निगम में निगम कर्मचारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. इसी दौरान मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया. निगम कर्मचारी ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
रुड़की नगर निगम में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर बुधवार को एक निगम कर्मचारी और कुछ कांग्रेसियों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. दोनों पक्षों के तरफ से जमकर थप्पड़ और लात घूंसे चले.
जानकारी के मुताबिक कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की पहली डोज लगाने की जिद कर रहे थे. लेकिन सेंटर में वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज लगाई जा रही थी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी. दोनों तरफ से जमकर थप्पड़ और लातें चलीं. इस दौरान मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराया. वहीं, कुछ लोगों ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया.
ये भी पढ़ेंः ज्योति को नौकरी का झांसा देकर बनाए थे शारीरिक संबंध, फिर जंगल ले जाकर की हत्या
वहीं, नगर निगम कर्मचारी अंकित का कहना है कि वैक्सीन कैंप में दूसरी डोज लगाई जा रही है. लेकिन मारपीट करने वाले पहली डोज लगाने की मांग कर रहे थे, जिसको लेकर उन्होंने मेरे साथ मारपीट की है. हालांकि वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे से साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. घटना के बाद नगर निगम कर्मचारी अंकित ने सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.