लक्सर: मंगलवार को किसानों ने गन्ना सहकारी समिति के प्रांगण में धरना दिया है. इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों ने प्रदर्शन किया. धरने पर बैठे किसानों का आरोप है कि गन्ना सहकारी समिति लक्सर का स्टाफ किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है, जिससे किसानों को प्रति वर्ष काफी नुकसान हो रहा है.
बता दें कि गन्ना विकास सहकारी समिति में किसान मोर्चा के तत्वाधान में हो रहे शोषण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों का कहना था कि पिछले दिनों खाद गोदाम घोटाले में लाखों रुपए की गड़बड़ी हुई थी, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
पढ़ें- देशभर में 11.55 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े
किसानों ने बताया कि खाद वितरण हो या पर्ची वितरण हो या फिर अन्य कोई भी सुविधा हो. सभी में किसानों का शोषण गन्ना सहकारी समिति के स्टाफ द्वारा किया जा रहा है और इसकी शिकायत कई बार आला अधिकारियों से भी की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र का रक्षा मंत्री से निवेदन, गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की बढ़ाई जाए लीज
वहीं, धरने पर बैठे सैकड़ों किसानों ने कहा कि अगर गन्ना सहकारी समिति की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं आता है तो वह समिति के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सहकारी समिति लक्सर की होगी.