रुड़कीः लखनोता पुलिस चौकी में आज अचानक सैकड़ों की संख्या में किसान आ धमके. जिन्हें देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. इतना ही नहीं किसान पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए. यह पूरा मामला ट्रैक्टर चोरी से जुड़ा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, बीती 22 फरवरी किसान नरेंद्र कुमार अपना ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर कहीं चले गए थे. नरेंद्र ने ट्रैक्टर की चाभी उसी में लगी छोड़ दी थी. जब करीब आधा घंटे बाद ट्रैक्टर स्वामी वहां पहुंचा तो उसका ट्रैक्टर गायब था. जबकि, ट्रॉली वहीं पर खड़ी हुई थी. जिसके बाद 23 फरवरी को नरेंद्र कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि उसका ट्रैक्टर चोरी हो गया है.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में भालू की पित्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था और जांच शुरू कर दी थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ट्रैक्टर को बरामद नहीं कर सकी. साथ ही आरोपियों को भी नहीं पकड़ पाई. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली से नाखुश किसानों ने लखनोता चौकी पर धरना दे दिया. थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने किसानों को समझाया और चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया. जिस पर किसानों ने अपना धरना खत्म किया.
क्या बोले थानाध्यक्ष? मामले में झबरेड़ा थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि 23 फरवरी को नरेंद्र कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि उसका ट्रैक्टर चोरी हो गया है. तहरीर के आधार पर पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं, थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया.