रुड़की: हरिद्वार जिले में बदमाश आए दिन पुलिस को चुनौती दे रही है. पुलिस एक मामले का खुलासा भी नहीं कर पाती उससे पहले बदमाश पहले दूसरी वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसा ही एक मामला रुड़की के पास भगवानपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां बदमाशों ने खेत में काम करने गए किसान के सिर पर गोली मारकर हत्या कर (Farmer murder in Bhagwanpur) दी. इस घटना के बाद पूर इलाके में सनसनी फैल गई गई थी. वहीं दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद लोगों की भी काफी डरे हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक भगवानपुर के बालेकी यूसुफ़पुर गांव निवासी 22 साल का विवेक मंगलवार को खेत में गया था, उसी दौरान किसी ने विवेक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर (murder case in Bhagwanpur) दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोग भी मौके पहुंचे तो देखा कि विवेक का खून से लतपथ शरीर जमीन पर पड़ा हुआ था. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें- 7 लाख का शटरिंग का सामान किराए पर लेकर हड़पा, कोर्ट की फटकार के बाद मुकदमा दर्ज
किसान की गोली लगने से मौत होने की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके में घेराबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. आखिर में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. मामले में जांच की जारी है. वहीं इलाके में पूछताछ कर बदमाशों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि उनका कोई सुराग मिल सके.