हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में अक्सर जंगली जानवरों का आतंक बना रहता है. ताजा मामला भूपतवाला क्षेत्र का है, जहां चीला के जंगल से भटक कर आया एक हाथी गंगा पार कर भूपतवाला के दूधिया बंध क्षेत्र में आ गया था. इलाके में अचानक हाथी के आने से अफरा-तफरी मच गई थी. हाथी को अपनी ओर आता देख लोग इधर-उधर भागने लगे.
हाथी की दहशत का ये वीडियो कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में गंगा किनारे बैठे कुछ साधु-संत भी अपनी जान बचाकर भागते हुए दिखे. गंगा घाटों के किनारे हाथी के आने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी भी अलर्ट हो गए. मौके पर पहुंचकर हाथी को वापस जंगल की ओर भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथी पेड़ों के पीछे छिप कर बैठ गया था.
पढ़ें- Watch Video: हरिद्वार भेल इलाके में टहलती दिखी गजराजों की टोली, दहशत में आए लोग
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी को वहां से खदेड़ा और जंगल की ओर रवाना किया. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि हाथी चीला की तरफ से गंगा पार करके हरिद्वार भूपतवाला क्षेत्र में आ गया था, जिसकी सूचना वन विभाग को मिली, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी को वहां से जंगल की तरफ खदेड़ा. हाथी ने इस दौरान किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है.
बता दें कि राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में हाथी और गुलदार अक्सर देखे जाते हैं. कई बार तो वो लोगों पर हमला भी कर देते हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि वन विभाग जंगल की साइड फेंसिंग कराए, ताकि जंगली जानवर रिहायशी इलाके में न आ सकें.