ETV Bharat / state

रानीपुर में शादी के कार्ड बांट रहे बुजुर्ग की हादसे में मौत, लूडो क्लब में सगुन का बैग ले उड़ा चोर

बेटे की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे पिता को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी (Elderly returning after distributing marriage card dies), जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ (Elderly dies in Haridwar accident) दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 6:57 AM IST

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर (Haridwar Ranipur Kotwali) क्षेत्र में देखते ही देखते शादी का माहौल गम में तब्दील हो गया. बेटे की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे पिता को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी (Elderly returning after distributing marriage card dies), जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया. गंभीर हालत में बुजुर्ग को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में एक अज्ञात चोर कांग्रेसी नेता के बेटे के विवाह समारोह सगुन से भरा बैग ही ले उड़ा.

चालक मौके से फरार: विनोद कुमार निवासी ग्राम पूरणपुर साल्हापुर पोस्ट गढ़मीरपुर अपने भाई जयनंद के साथ बाइक से अपने बेटे की शादी के निमंत्रण कार्ड देकर वापस गांव लौट रहे थे. मीरपुर मुवाजपुर के पास पहुंचते ही थे सामने से तेज रफ्तार से आ रही ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने गलत साइड से आकर टक्कर मार दी. जिससे बाइक चला रहे विनोद बुरी तरह से लहूलुहान हो गए, जबकि जयनंद को भी चोटें आई. ग्रामीणों के एकत्र होने से पहले ही चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया.
पढ़ें-बस-पिकअप की जोरदार टक्कर कैमरे में कैद, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज: सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ (Elderly dies in Haridwar accident) दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. मृतक के भाई जयनंद ने ट्रैक्टर मालिक मुस्तफा निवासी पिरान कलियर, सचिन कश्यप, निवासी गढ़मीरपुर और चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें-देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़े 'चिड़िया' गैंग के 5 सदस्य, शादियों में करते थे चोरी

कांग्रेसी नेता के बेटे की शादी में रुपए से भरा बैग गायब: दूसरी ओर रविवार रात भेल सेक्टर तीन स्थित लूडो क्लब में कांग्रेसी नेता सीपी सिंह (Haridwar Congress leader CP Singh) के बेटे की शादी थी. बताया जा रहा है कि इसी दौरान अज्ञात चोर ने सगुन से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया. सीपी सिंह को पता ही नहीं चला कि कौन और कब पैसों से भरा थैला लेकर गायब हो गया. जैसे ही उन्हें इस बात की भनक लगी तो शादी में हड़कंप मच गया. काफी तलाश के बाद भी जब चोर का पता नहीं चला तो उन्होंने अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली रानीपुर पुलिस को तहरीर दी है. रानीपुर पुलिस अब शादी में चल रहे तमाम वीडियो कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोर का पता लगाने में लग गई है.

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर (Haridwar Ranipur Kotwali) क्षेत्र में देखते ही देखते शादी का माहौल गम में तब्दील हो गया. बेटे की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे पिता को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी (Elderly returning after distributing marriage card dies), जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया. गंभीर हालत में बुजुर्ग को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में एक अज्ञात चोर कांग्रेसी नेता के बेटे के विवाह समारोह सगुन से भरा बैग ही ले उड़ा.

चालक मौके से फरार: विनोद कुमार निवासी ग्राम पूरणपुर साल्हापुर पोस्ट गढ़मीरपुर अपने भाई जयनंद के साथ बाइक से अपने बेटे की शादी के निमंत्रण कार्ड देकर वापस गांव लौट रहे थे. मीरपुर मुवाजपुर के पास पहुंचते ही थे सामने से तेज रफ्तार से आ रही ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने गलत साइड से आकर टक्कर मार दी. जिससे बाइक चला रहे विनोद बुरी तरह से लहूलुहान हो गए, जबकि जयनंद को भी चोटें आई. ग्रामीणों के एकत्र होने से पहले ही चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया.
पढ़ें-बस-पिकअप की जोरदार टक्कर कैमरे में कैद, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज: सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ (Elderly dies in Haridwar accident) दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. मृतक के भाई जयनंद ने ट्रैक्टर मालिक मुस्तफा निवासी पिरान कलियर, सचिन कश्यप, निवासी गढ़मीरपुर और चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें-देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़े 'चिड़िया' गैंग के 5 सदस्य, शादियों में करते थे चोरी

कांग्रेसी नेता के बेटे की शादी में रुपए से भरा बैग गायब: दूसरी ओर रविवार रात भेल सेक्टर तीन स्थित लूडो क्लब में कांग्रेसी नेता सीपी सिंह (Haridwar Congress leader CP Singh) के बेटे की शादी थी. बताया जा रहा है कि इसी दौरान अज्ञात चोर ने सगुन से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया. सीपी सिंह को पता ही नहीं चला कि कौन और कब पैसों से भरा थैला लेकर गायब हो गया. जैसे ही उन्हें इस बात की भनक लगी तो शादी में हड़कंप मच गया. काफी तलाश के बाद भी जब चोर का पता नहीं चला तो उन्होंने अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली रानीपुर पुलिस को तहरीर दी है. रानीपुर पुलिस अब शादी में चल रहे तमाम वीडियो कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोर का पता लगाने में लग गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.