ETV Bharat / state

गंगा नदी पार करते समय तेज बहाव में बहा सपेरा, पुलिस ने घंटों की जल कॉम्बिंग

गंगा नदी पार करते समय एक सपेरा नदी की तेज धारा में बह गया. जिसके बाद साथ में रहे युवक ने  इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में कई घंटों तक कॉम्बिंग की लेकिन उसके बाद  सपेरे का पता नहीं चल सका.

author img

By

Published : Apr 16, 2019, 6:33 PM IST

Ganga

लक्सर: भोगपुर क्षेत्र में गंगा नदी पार करते समय एक सपेरा नदी की तेज धारा में बह गया. जिसके बाद साथ में रहे युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में कई घंटों तक कॉम्बिंग की लेकिन उसके बाद सपेरे का पता नहीं चल सका.

गंगा नदी पार करते समय तेज बहाव में बहा सपेरा

जानकारी के मुताबिक घिससुपुर गांव निवासी सपेरा कैलाशनाथ अपने पुत्र संजूनाथ और भतीजे सज्जन नाथ के साथ भोगपुर क्षेत्र से गंगा नदी पार करके लालढांग क्षेत्र में स्थित एक पीर बाबा की मजार पर जा रहे थे, कि तभी संजूनाथ और सज्जन नाथ नदी पार कर दूसरे किनारे पर पहुंच गए लेकिन कैलाशनाथ नदी की तेज बहाव में बह गए.

जिसके बाद संजूनाथ ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रमीणों के साथ नदी में कई घंटो तक जल कॉम्बिंग की लेकिन कैलाशनाथ का कोई पता नहीं चल सका.

लक्सर: भोगपुर क्षेत्र में गंगा नदी पार करते समय एक सपेरा नदी की तेज धारा में बह गया. जिसके बाद साथ में रहे युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में कई घंटों तक कॉम्बिंग की लेकिन उसके बाद सपेरे का पता नहीं चल सका.

गंगा नदी पार करते समय तेज बहाव में बहा सपेरा

जानकारी के मुताबिक घिससुपुर गांव निवासी सपेरा कैलाशनाथ अपने पुत्र संजूनाथ और भतीजे सज्जन नाथ के साथ भोगपुर क्षेत्र से गंगा नदी पार करके लालढांग क्षेत्र में स्थित एक पीर बाबा की मजार पर जा रहे थे, कि तभी संजूनाथ और सज्जन नाथ नदी पार कर दूसरे किनारे पर पहुंच गए लेकिन कैलाशनाथ नदी की तेज बहाव में बह गए.

जिसके बाद संजूनाथ ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रमीणों के साथ नदी में कई घंटो तक जल कॉम्बिंग की लेकिन कैलाशनाथ का कोई पता नहीं चल सका.

Intro:नदी में डूबकर लापता।
ANCHOR--खबर लक्सर से है --लक्सर के भोगपुर क्षेत्र में नदी पार करते समय कैलाश नाथ नामक सपेरे के नदी की तेज धारा बह जाने का मामला सामने आया है ।--बताया जा रहा है कि घिससुपुर गाव निवासी सपेरा कैलाशनाथ अपने पुत्र सजुनाथ और भतीजे सज्जन नाथ के साथ भोगपुर क्षेत्र से गंगा नदी पार करके लालढांग क्षेत्र में स्थित एक पीर बाबा की मजार पर जा रहे थे--बताया जा रहा है कि संजुनाथ ओर सौमिक नाथ तो किसी तरहः नदी पार कर दूसरे किनारे पर पहुच गए --लेकिन कैलाशनाथ नदी की तेज बहाव मव बह कर लापता हो गया--
सजुनाथ ने इसकी सूचना पुलिस को दी -पुलिस ने ग्रमीणों के साथ मौके पर पहुँचकर नदी में केलाशनथ कई तलाश की लेकिन कई घण्टो की जल कॉम्बिंग के बाद भी उसका कोई आता पता नही चल सका है -
Byte --सजुनाथ लापता सपेरे का पुत्र
Byte --सज्जन नाथ लापता सपेरे का भतीजा
लक्सर से जसवीर सिंह की रिपोर्टBody:-बताया जा रहा है कि घिससुपुर गाव निवासी सपेरा कैलाशनाथ अपने पुत्र सजुनाथ और भतीजे सज्जन नाथ के साथ भोगपुर क्षेत्र से गंगा नदी पार करके लालढांग क्षेत्र में स्थित एक पीर बाबा की मजार पर जा रहे थे--बताया जा रहा है कि संजुनाथ ओर सौमिक नाथ तो किसी तरहः नदी पार कर दूसरे किनारे पर पहुच गए --लेकिन कैलाशनाथ नदी की तेज बहाव मव बह कर लापता हो गया।
Conclusion:SLUG-
सजुनाथ ने इसकी सूचना पुलिस को दी -पुलिस ने ग्रमीणों के साथ मौके पर पहुँचकर नदी में केलाशनथ कई तलाश की लेकिन कई घण्टो की जल कॉम्बिंग के बाद भी उसका कोई आता पता नही चल सका है -
Byte --सजुनाथ लापता सपेरे का पुत्र
Byte --सज्जन नाथ लापता सपेरे का भतीजा
लक्सर से कृष्ण कान्त शर्मा की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.