ETV Bharat / state

लक्सर की दवा फैक्ट्री में ड्रग इंस्पेक्टर का छापा, प्रोडक्शन पर लगाई रोक - Ban on manufacturing of medicines in the drug factory of Luxor

लक्सर की एक दवा फैक्ट्री में शिकायत के आधार पर औषधि विभाग ने छापा मारा है. विभाग ने दवा के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं. अग्रिम आदेश तक फैक्ट्री में दवा निर्माण पर रोक लगा दी है.

laksar
लक्सर
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:26 PM IST

लक्सर: दवा निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर ने हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा. टीम ने फैक्ट्री में बन रही दवाइयों के सैंपल लिए हैं. जांच में गड़बड़ी मिलने पर दवाइयों के निर्माण पर रोक लगा दी गई है. दवाओं के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मामला लक्सर के बहादुरपुर गांव के निकट एक दवा फैक्ट्री का है. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में कई किस्म की दवाइयां बनाई जाती है. कुछ लोगों की ओर से फैक्ट्री में दवाइयां के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी. जिसके बाद औषधि विभाग ने छापे की कार्रवाई की. ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती और रुड़की के ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि छापे के दौरान फैक्ट्री में दवाइयों के निर्माण के दौरान मानकों का पालन नहीं किए जाने की बात सामने आई. इसके अलावा फैक्ट्री में दूसरी तमाम गड़बड़ी मिली. इस पर अग्रिम आदेशों तक दवाओं के निर्माण पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश: कंस्ट्रक्शन ऑफिस में चोरी का खुलासा, आरोपी जीजा-साला गिरफ्तार, 22 लाख बरामद

औषधी विभाग ने व्यवस्थाओं में सुधार के बाद ही दवाओं का निर्माण शुरू कराए जाने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने फैक्ट्री में बनी चार दवाओं के सैंपल भी जांच के लिए लैब भेज दिए हैं. ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि अनियमितताएं मिलने पर फिलहाल अग्रिम आदेशों तक फैक्ट्री में दवाओं के निर्माण पर रोक लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.