ETV Bharat / state

नशीली दवा बेचने को वालों को ऐसे पकड़ेंगी ड्रग इंस्पेक्टर भारती, बताया प्लान

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 4:53 PM IST

हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि इस बार छापेमारी के लिए हमने एक नया तरीका सोचा है. नशीली दवाओं को बेचने वालों तक पहुंचने के लिए हम उन बच्चों की मदद लेंगे, जो बच्चे नशीली दवाओं का सेवन करते हैं.

drug-inspector-anita-bharti
नशीली दवाओं का कारोबार

हरिद्वार: इन दिनों धर्मनगरी में कई मेडिकल दुकानदार दवाओं की आड़ में नशीली दवाइयों का कारोबार कर रहे हैं. ऐसे दुकानदारों पर नकेल कसने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने नया तरीका निकाला है. अब छापेमारी के लिए नशीली दवाओं का सेवन करने वाले बच्चों की मदद ली जा रही है. ताकि आसानी से पता चल सके कि किन-किन दुकानों में नशीली दवाओं का कारोबार चल रहा है.

हरिद्वार के रावली महदूद में मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने छापेमारी की. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि इस बार छापेमारी के लिए हमने एक नया तरीका सोचा है. नशीली दवाओं को बेचने वालों तक पहुंचने के लिए हम उन बच्चों की मदद लेंगे, जो बच्चे नशीली दवाओं का सेवन करते हैं.

नशीली दवाओं का कारोबार

ये भी पढ़ें: तेज आवाज के साथ धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर, देखें वीडियो

अनिता भारती मेडिकल स्टोर पर लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही, मेडिकल संचालक पहले ही नशीली दवाओं को दुकानों से हटा देते हैं. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि अब हमने उन लोगों का सहारा लेने की सोची है, जो मेडिकल संचालकों से नशीली दवाइयां खरीदते हैं.

इनके माध्यम से जल्द ही ऐसे मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई होगी, जो नशीली दवाओं की बिक्री करते हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से नशीली दवाओं को खरीदते हुए जो बच्चे दिखते हैं, उन मेडिकल स्टोरों की जानकारी साझा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ऐसे मेडिकल स्टोर्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: इन दिनों धर्मनगरी में कई मेडिकल दुकानदार दवाओं की आड़ में नशीली दवाइयों का कारोबार कर रहे हैं. ऐसे दुकानदारों पर नकेल कसने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने नया तरीका निकाला है. अब छापेमारी के लिए नशीली दवाओं का सेवन करने वाले बच्चों की मदद ली जा रही है. ताकि आसानी से पता चल सके कि किन-किन दुकानों में नशीली दवाओं का कारोबार चल रहा है.

हरिद्वार के रावली महदूद में मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने छापेमारी की. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि इस बार छापेमारी के लिए हमने एक नया तरीका सोचा है. नशीली दवाओं को बेचने वालों तक पहुंचने के लिए हम उन बच्चों की मदद लेंगे, जो बच्चे नशीली दवाओं का सेवन करते हैं.

नशीली दवाओं का कारोबार

ये भी पढ़ें: तेज आवाज के साथ धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर, देखें वीडियो

अनिता भारती मेडिकल स्टोर पर लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही, मेडिकल संचालक पहले ही नशीली दवाओं को दुकानों से हटा देते हैं. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि अब हमने उन लोगों का सहारा लेने की सोची है, जो मेडिकल संचालकों से नशीली दवाइयां खरीदते हैं.

इनके माध्यम से जल्द ही ऐसे मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई होगी, जो नशीली दवाओं की बिक्री करते हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से नशीली दवाओं को खरीदते हुए जो बच्चे दिखते हैं, उन मेडिकल स्टोरों की जानकारी साझा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ऐसे मेडिकल स्टोर्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.