रुड़की: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्रोन के जरिए लोगों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. यही काम सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां भी कर रही हैं. लाउडस्पीकर से लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. लोगों की आवाजाही रोकने के लिए कई जगह तारबंदी भी की गई है. आपात सेवाओं से संबंधी कर्मचारियों को आईकार्ड दिखाने के बाद ही जाने की इजाजत दी गई.
रुड़की शहर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अब पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरे का सहारा ले रहा है. गली मौहल्ले और कॉलोनी पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. हरिद्वार जिले में धारा 144 भी लगाई गई है. लगातार पुलिस प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि अपने-अपने घरों से न निकलें. क्योंकि जनता का सहयोग ही कोरोना वायरस का इलाज है. आपकी पुलिस आपके लिए सड़कों पर खड़ी है.
ये भी पढ़े: दीपक चमोली का कोरोना गाना हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा शेयर
बता दें कि, रुड़की शहर में लॉकडॉउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्ती बरत रही है. जो लोग बेवजह बाहर दिखाई देंगे पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर तुरंत कार्रवाई करेगी. पुलिस ने ड्रोन से नजर रखनी शुरू भी कर दी है. इस दौरान गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर कालाबाजारी करने वालों और बेवजह बहाना बनाकर घूमने वालों पर पुलिस ड्रोन से नजर रख रही है. इसके लिए क्षेत्र में कई ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे अलग-अलग इलाकों की पूरी निगरानी की जा रही है.