हरिद्वारः कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर इलाके में स्थित पायलट बाबा के आश्रम से अज्ञात चोर पैसों से भरी तिजोरी और कुछ अन्य सामान ले उड़ा. ऐसा तब हुआ जब आश्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, लेकिन इस सुरक्षा व्यवस्था को धता बता चोर दीपावली की रात वारदात को अंजाम दे गया. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम के प्रबंधक दुष्यंत गौतम ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि दीपावली की रात उनके आश्रम में घुसे अज्ञात चोर ने वहां रखे दानपात्र और अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया. हालांकि, चोरी के बाद पहले आश्रम प्रबंधक को लगा था कि इस चोरी के पीछे किसी आश्रम के ही व्यक्ति का हाथ है, जिस कारण वो बुधवार सुबह तक उस व्यक्ति को ही तलाश रहे थे, लेकिन आश्रम में लगे एक सीसीटीवी फुटेज को जब जनता से खंगाला गया तो उसमें एक चोर दानपात्र और दीपक को उठाकर ले जाता साफ नजर आया.
ये भी पढ़ेंः देवर के भाभी से थे अवैध संबंध, रोड़ा बनी पत्नी की गला दबाकर हत्या, मां पर भी हमला
वहीं, सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना (Donation box Stolen from Pilot Baba Ashram) कैद होने के बाद आश्रम प्रबंधक सीधे जगजीतपुर चौकी जा पहुंचे. जहां उन्होंने अज्ञात चोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि दानपात्र में काफी पैसा डाला हुआ था. मामले में जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.