ETV Bharat / state

DM रविशंकर ने ली जल व स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक, 26 DPR तैयार - हरिद्वार जल एवं स्वच्छता मिशन

हरिद्वार में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने 26 डीपीआर तैयार करने की बात कही है. साथ ही 108 विद्यालयों और आदर्श गांवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने पर फोकस किया गया.

haridwar news
हरिद्वार बैठक
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 10:05 AM IST

हरिद्वारः जिलाधिकारी सी. रविशंकर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (DWSM) की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से इस मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों के आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संबंध में हुई प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने इन योजनाओं की डीपीआर के संबंध में भी विस्तृत चर्चा भी की. अधिकारियों ने बताया कि कुल 26 डीपीआर तैयार किए जा चुके हैं.

जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने अधिकारियों को डीपीआर से पहले एक्शन प्लान को देखने के निर्देश दिए. जिससे वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुसार डीपीआर तैयार किया जा सके. इस पर अधिकारियों ने सपोर्टिंग एजेंसी बढ़ाते हुए सभी डीपीआर इसी महीने तैयार करने की बात कही. वहीं, डीएम ने अधिकारियों को कोई भी आदर्श गांवों को वंचित नहीं रखने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना को मंजूरी, 5100 महिलाओं को मिलेगा लाभ

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 108 ऐसे विद्यालय हैं, जो पाइप से जोड़े जा सकते हैं. इसके अलावा जो हैंडपंप पहले से कार्यरत हैं, उनकी पानी की क्वालिटी व मात्रा सही है तो उनमें मोटर लगाए जा सकते हैं. अगर पानी की क्वालिटी ठीक नहीं है तो लैब में पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी. जिसके बाद पाइप को और गहराई तक पहुंचाया जाएगा, जिससे पानी की क्वालिटी व मात्रा सही मिले.

वहीं, जिलाधिकारी रविशंकर ने निर्देश दिए कि मानकों व प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निर्धारित लक्ष्य के तहत सभी कार्यों को पूरा करें. साथ ही आपसी सहयोग व एकजुट होकर काम करने को कहा. निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कितना लक्ष्य प्राप्त किया, उसका विवरण भी पेश करने के निर्देश दिए.

हरिद्वारः जिलाधिकारी सी. रविशंकर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (DWSM) की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से इस मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों के आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संबंध में हुई प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने इन योजनाओं की डीपीआर के संबंध में भी विस्तृत चर्चा भी की. अधिकारियों ने बताया कि कुल 26 डीपीआर तैयार किए जा चुके हैं.

जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने अधिकारियों को डीपीआर से पहले एक्शन प्लान को देखने के निर्देश दिए. जिससे वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुसार डीपीआर तैयार किया जा सके. इस पर अधिकारियों ने सपोर्टिंग एजेंसी बढ़ाते हुए सभी डीपीआर इसी महीने तैयार करने की बात कही. वहीं, डीएम ने अधिकारियों को कोई भी आदर्श गांवों को वंचित नहीं रखने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना को मंजूरी, 5100 महिलाओं को मिलेगा लाभ

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 108 ऐसे विद्यालय हैं, जो पाइप से जोड़े जा सकते हैं. इसके अलावा जो हैंडपंप पहले से कार्यरत हैं, उनकी पानी की क्वालिटी व मात्रा सही है तो उनमें मोटर लगाए जा सकते हैं. अगर पानी की क्वालिटी ठीक नहीं है तो लैब में पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी. जिसके बाद पाइप को और गहराई तक पहुंचाया जाएगा, जिससे पानी की क्वालिटी व मात्रा सही मिले.

वहीं, जिलाधिकारी रविशंकर ने निर्देश दिए कि मानकों व प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निर्धारित लक्ष्य के तहत सभी कार्यों को पूरा करें. साथ ही आपसी सहयोग व एकजुट होकर काम करने को कहा. निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कितना लक्ष्य प्राप्त किया, उसका विवरण भी पेश करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.