हरिद्वार: जनपद में कोरोना से बिगड़ते हालात को संभालने के लिए जिला प्रशासन की मदद अब पतंजलि योगपीठ करने जा रहा है. जिसको लेकर आज जिला प्रशासन और पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण की मेला नियंत्रण भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई. जिसमें बर्फानी हॉस्पिटल और कुंभ मेले में बने पावन धाम बेस हॉस्पिटल को पतंजलि, जिला प्रशासन के साथ मिलकर संचालित करेगा.
दोनों हॉस्पिटलों को कोविड-19 क्रिटिकल केयर के रूप में संचालित किया जाएगा. जिससे हरिद्वार में कोरोना के बिगड़े हालातों पर काबू पाया जा सके. बैठक में संयुक्त संसाधन और सेवाओं से चिकित्सालय संचालन के लिए अनुबंध के लिए विचार-विमर्श किया गया. पतंजलि की ओर से स्टाफ नर्स, आयुर्वेद चिकित्सक, योग प्रशिक्षक, भोजन, चिकित्सक व स्टाफ के लिए आवासीय सुविधा सहित अन्य सेवाओं पर सहमति बनी.
पढ़ें-टीके के प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे लोग, वैक्सीनेशन को पहुंच रहे सिर्फ एक चौथाई
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हर संभव संसाधन जिला प्रशासन और पतंजलि मिलकर मरीजों को उपलब्ध करायेंगे. शुरुआत में ये चिकित्सालय ऑक्सीजन सपोर्ट बेड से शुरू करते हुए तकनीकी स्टाफ के प्रशिक्षण के बाद वेंटिलेटर के साथ भी उपचार करेंगे.
पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद ! मिन्नत का भी असर नहीं
आचार्य बालकृष्ण ने कहा पतंजलि के सहयोग से संचालित दोनों चिकित्सालयों को पूरे देश में कोविड उपचार के लिए आदर्श संस्थान बनाने को पतंजलि पूर्ण सहयोग के लिए तैयार है. कोरोना रोगियों को सरकार और पतंजलि के सहयोग से बेहतरीन उपचार मिले इसी मंशा से पतंजलि अपनी सहभागिता निभायेगा.