ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मतगणना का काउंटडाउन शुरू, प्रशासन की तैयारियां पूरी, विजय जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध - Haridwar administration completed preparations for counting of votes

हरिद्वार जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. मतगणना स्थल से 100 मीटर के दायरे को जीरो जोन बनाया गया है. देहरादून और अल्मोड़ा जिला प्रशासन की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. जिले में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

preparation for counting
मतगणना की तैयारी
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 4:58 PM IST

हरिद्वार/देहरादून/अल्मोड़ाः आगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होनी है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा सभी 11 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए टेबल तैयार की जा रही हैं. जहां मतगणना 10 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना की सुरक्षा को लेकर भी पूरी तैयारियां कर ली गई है. मतगणना स्थल से 100 मीटर के दायरे को जीरो जोन बनाया गया है.

देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना आगामी 10 मार्च को होगी. हरिद्वार जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों की मतगणना भेल (BHEL) स्थित शिवडेल के परिसर में होगी. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के मुताबिक, जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. हरिद्वार की 11 सीटों में से पांच विधानसभा सीटें हरिद्वार, हरिद्वार ग्रामीण, रानीपुर, खानपुर, ज्वालापुर के लिए 14 टेबल लगा दी गई हैं. इन सीटों पर बूथों की संख्या काफी ज्यादा थीं. इसके अलावा अन्य 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 7 टेबल लगाई जानी बाकी है.

डीएम ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी. इसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम की गणना शुरू हो जाएगी. मतगणना के दिन मतगणना स्थल के 100 मीटर दायरे को जीरो जोन बनाया जाएगा. जिसमें किसी को भी बिना अनुमति के आने की आने नहीं दिया जाएगा. साथ ही किसी भी राजनीतिक पार्टी को विजय जुलूस निकालने की परमिशन नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ेंः मतगणना के लिए क्या है उत्तराखंड बीजेपी की तैयारी? CM धामी ने किया खुलासा

देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंदः मतगणना को लेकर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. राजधानी देहरादून की बात करें तो लगभग 500 पुलिसकर्मियों का पहरा मतगणना के दिन रहेगा. हालांकि इस बार पुलिस के लिए कुछ सहूलियत विजय जुलूस को लेकर रहेगी. क्योंकि इस बार विजय जुलूस पर कोविड के चलते प्रतिबंध है.

देहरादून जिलाधिकारी ने भी मतगणना स्थल पर बिजली सेवा, सीसीटीवी, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. ताकि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो. देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. प्रयाप्त मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई है.

अल्मोड़ा में निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरीः आगामी 10 मार्च को राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा में जिले की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना होगी. मतगणना के लिए जिला निर्वाचन और पुलिस विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह और एसएसपी अल्मोड़ा ने मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता की.

जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि होटल मैनेजमेंट संस्थान में सभी 6 सीटों की मतगणना के लिए के लिए तीन हॉल बनाए गए हैं. सभी हॉल में 6 टेबल लगाई हैं. मतगणना के लिए प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जबकि सभी कार्मिकों की तैनाती के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

हरिद्वार/देहरादून/अल्मोड़ाः आगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होनी है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा सभी 11 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए टेबल तैयार की जा रही हैं. जहां मतगणना 10 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना की सुरक्षा को लेकर भी पूरी तैयारियां कर ली गई है. मतगणना स्थल से 100 मीटर के दायरे को जीरो जोन बनाया गया है.

देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना आगामी 10 मार्च को होगी. हरिद्वार जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों की मतगणना भेल (BHEL) स्थित शिवडेल के परिसर में होगी. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के मुताबिक, जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. हरिद्वार की 11 सीटों में से पांच विधानसभा सीटें हरिद्वार, हरिद्वार ग्रामीण, रानीपुर, खानपुर, ज्वालापुर के लिए 14 टेबल लगा दी गई हैं. इन सीटों पर बूथों की संख्या काफी ज्यादा थीं. इसके अलावा अन्य 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 7 टेबल लगाई जानी बाकी है.

डीएम ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी. इसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम की गणना शुरू हो जाएगी. मतगणना के दिन मतगणना स्थल के 100 मीटर दायरे को जीरो जोन बनाया जाएगा. जिसमें किसी को भी बिना अनुमति के आने की आने नहीं दिया जाएगा. साथ ही किसी भी राजनीतिक पार्टी को विजय जुलूस निकालने की परमिशन नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ेंः मतगणना के लिए क्या है उत्तराखंड बीजेपी की तैयारी? CM धामी ने किया खुलासा

देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंदः मतगणना को लेकर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. राजधानी देहरादून की बात करें तो लगभग 500 पुलिसकर्मियों का पहरा मतगणना के दिन रहेगा. हालांकि इस बार पुलिस के लिए कुछ सहूलियत विजय जुलूस को लेकर रहेगी. क्योंकि इस बार विजय जुलूस पर कोविड के चलते प्रतिबंध है.

देहरादून जिलाधिकारी ने भी मतगणना स्थल पर बिजली सेवा, सीसीटीवी, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. ताकि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो. देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. प्रयाप्त मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई है.

अल्मोड़ा में निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरीः आगामी 10 मार्च को राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा में जिले की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना होगी. मतगणना के लिए जिला निर्वाचन और पुलिस विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह और एसएसपी अल्मोड़ा ने मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता की.

जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि होटल मैनेजमेंट संस्थान में सभी 6 सीटों की मतगणना के लिए के लिए तीन हॉल बनाए गए हैं. सभी हॉल में 6 टेबल लगाई हैं. मतगणना के लिए प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जबकि सभी कार्मिकों की तैनाती के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.