हरिद्वारः डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार आज हरिद्वार के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने शिवालिक नगर क्षेत्र के दोहरे हत्याकांड घटना स्थल का निरीक्षण किया तो वहीं, आगामी 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए पुलिस की ओर से कराए जा रहे कार्यों का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, हरिद्वार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं में पुलिस की ओर जल्द खुलासा करने की बात भी कही.
हरिद्वार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का कहना है कि हाल ही में हरिद्वार एसएसपी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. जिस कारण घटनाओं के खुलासे में थोड़ी देरी हो रही है. फिलहाल, एसएसपी स्वस्थ हैं, जल्द ही वो हरिद्वार में हुई सभी आपराधिक घटनाओं का खुलासा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे 393 करोड़ के कुंभ कार्य: दीपक रावत
वहीं, आगामी कुंभ कार्यों को लेकर डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का कहना है कि जो कार्य पुलिस विभाग की ओर से कराया जाना है, उसका उन्होंने निरीक्षण किया है. जो बिल्डिंग पुलिस विभाग कुंभ मेले के लिए बना रहा है, वो न केवल कुंभ मेले के दौरान उपयोगी साबित होगी. बल्कि, कुंभ के बाद भी काम आएगा.
उन्होंने कहा कि पहले कुंभ मेले के दौरान 20 हजार की संख्या में पुलिस बल लगाया जाता था. इस बार भी प्लानिंग 20 हजार पुलिस बल की ही है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते मेले का स्वरूप जनवरी महीने तक ही तय हो पाएगा. पुलिस फोर्स की उपलब्धता के बारे में अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है.