हरिद्वार: हरिद्वार में गंगा नदी में एक महिला का शव बहता हुआ दिखाई दिया है. जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव बाहर निकाला. जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई करके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज जांच रही पुलिस: बताया जा रहा है कि महिला का शव हर की पैड़ी की तरफ से पानी में बहकर आया है. पुलिस ने शव को हरिद्वार के शंकराचार्य चौक के दिव्यांग घाट से बाहर निकाला है. महिला कौन है, कैसे उसकी मौत हुई और किन कारणों से हुई ये अभी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस हर की पैड़ी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है, ताकि पता चल सके कि महिला कहीं किसी हादसे या साजिश का शिकार तो नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत का मामला, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शव की नहीं हुई शिनाख्त: कनखल पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो सकी है. जिससे महिला के फोटो आसपास के क्षेत्रों में सर्कुलेट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिला का रंग गेहुंआ है, जबकि कद करीब 5 फीट 4 इंच है और उम्र करीब 45 से 50 वर्ष बताई जा रही है. हरिद्वार में साल भर में ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जब गंगा घाटों पर शव मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: टिहरी में चंबा मार्ग पर खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत, 6 लोग हुए घायल