ETV Bharat / state

प्रशिक्षण के लिए जा रहे प्रशिक्षु आईएएस हादसे का शिकार, ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार

Trainee IAS and driver injured in road accident मंगलौर कोतवाली अंतर्गत आने वाले गुरुकुल नारसन गांव में प्रशिक्षण के लिए जा रहे प्रशिक्षु आईएएस हादसे का शिकार हो गए हैं. साथ ही कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 28, 2023, 2:41 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गुरुकुल नारसन गांव में एक टैक्सी कार गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई है. जिससे हादसे में कार सवार प्रशिक्षु आईएएस और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी हालत को नाजुक मानते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

कोहरा माना जा रहा हादसे का कारण: मिली जानकारी के मुताबिक घटना में घायल मनोज हैदराबाद के निवासी हैं और वह वर्तमान में उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में आईएएस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. बताया गया है कि मनोज मंगलवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से टैक्सी में सवार होकर मसूरी स्थित आईएएस अकादमी जा रहे थे, जैसे ही उनकी कार गुरुकुल नारसन गांव में पहुंची, तभी आगे जा रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में कार जा घुसी. हालांकि अभी हादसे का कारण कोहरा माना जा रहा है.

Trainee IAS and driver injured in road accident
प्रशिक्षण के लिए जा रहे प्रशिक्षु आईएएस हादसे का शिकार

ये भी पढ़ें: थलीसैंण में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौत

तहरीर मिलने के बाद होगी आगामी कार्रवाई: नारसन चौकी इंचार्ज नवीन चौहान ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे उन्हें टैक्सी कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया था. दोनों घायलों को उपचार के लिए भिजवाया गया है और कार को चौकी में खड़ा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने घायलों की हालत को नाजुक मानते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. फिलहाल तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: लक्सर दो बाइकों के बीच टक्कर, एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गुरुकुल नारसन गांव में एक टैक्सी कार गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई है. जिससे हादसे में कार सवार प्रशिक्षु आईएएस और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी हालत को नाजुक मानते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

कोहरा माना जा रहा हादसे का कारण: मिली जानकारी के मुताबिक घटना में घायल मनोज हैदराबाद के निवासी हैं और वह वर्तमान में उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में आईएएस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. बताया गया है कि मनोज मंगलवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से टैक्सी में सवार होकर मसूरी स्थित आईएएस अकादमी जा रहे थे, जैसे ही उनकी कार गुरुकुल नारसन गांव में पहुंची, तभी आगे जा रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में कार जा घुसी. हालांकि अभी हादसे का कारण कोहरा माना जा रहा है.

Trainee IAS and driver injured in road accident
प्रशिक्षण के लिए जा रहे प्रशिक्षु आईएएस हादसे का शिकार

ये भी पढ़ें: थलीसैंण में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौत

तहरीर मिलने के बाद होगी आगामी कार्रवाई: नारसन चौकी इंचार्ज नवीन चौहान ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे उन्हें टैक्सी कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया था. दोनों घायलों को उपचार के लिए भिजवाया गया है और कार को चौकी में खड़ा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने घायलों की हालत को नाजुक मानते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. फिलहाल तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: लक्सर दो बाइकों के बीच टक्कर, एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.