लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र स्थित डेरियो गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. जिसमें एक पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक घायल की हालत गंभीर होने से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.
दोनों पक्षों ने पुलिस को नहीं दी तहरीर: एएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. मामले में दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लड़ाई-झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों को शांत कराया. प्रारंभिक जांच में गोली चलने की बात सामने नहीं आई है. फिर भी पुलिस गहनता से जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: रिटायर्ड दरोगा के घर चोरों ने बोला धावा, लाखों की नकदी पर हाथ किया साफ
जमीन को लेकर हुआ विवाद: बता दें कि अक्सर गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष के मामले सामने आते रहते हैं. इसी क्रम में डेरियो गांव में धन सिंह और विनीत के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी के चलते आज कहासुनी हुई, जोकि मारपीट में बदल गई. बहरहाल पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: जानवरों की चर्बी से तैयार किया जा रहा था देसी घी, रुद्रपुर में नकली 'फैक्ट्री' का भंडाफोड़, 3 टन माल बरामद