ETV Bharat / state

IPL में जलवा बिखेर कर घर पहुंचे क्रिकेटर आकाश मधवाल, रुड़की में हुआ भव्य स्वागत - आकाश मधवाल अपने घर पहुंचे

इंडियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेर कर क्रिकेटर आकाश मधवाल अपने घर पहुंचे. आकाश का घर रुड़की के ढंढेरा में हैं. आकाश के घर लौटने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया है. सबसे पहले उन्होंने घर पहुंच मां का आशीर्वाद लिया.

Cricketer Akash Madhwal
आकाश मधवाल
author img

By

Published : May 29, 2023, 10:54 PM IST

Updated : May 29, 2023, 11:05 PM IST

IPL में जलवा बिखेर कर घर पहुंचे क्रिकेटर आकाश मधवाल.

रुड़कीः इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे आकाश मधवाल आज अपने घर ढंढेरा पहुंचे. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके कोच अवतार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर आकाश को बधाई दी. उनका कहना है कि आकाश ने इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. आने वाले समय में वो टीम इंडिया में खेलते नजर आएंगे.

Cricketer Akash Madhwal
क्रिकेटर आकाश मधवाल को किया गया सम्मानित

आईपीएल में दिखाया था जलवाः बता दें कि रुड़की निवासी आकाश मधवाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल रहे थे. इस दौरान लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ 3.3 ओवर में 5 रन देकर उन्होंने 5 विकेट झटके और आईपीएल इतिहास में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Cricketer Akash Madhwal
क्रिकेटर आकाश मधवाल का जोरदार स्वागत

आकाश ने लिया मां का आशीर्वादः आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद सोमवार देर शाम क्रिकेटर आकाश मधवाल रुड़की के ढंढेरा पहुंचे. जहां पर क्षेत्रवासियों ने फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया. सबसे पहले आकाश ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों का आभार जताया. क्रिकेटर आकाश मधवाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच अवतार सिंह को दिया.
ये भी पढ़ेंः IPL के 'आकाश' का सितारा बने मधवाल, कभी टेनिस बॉल से शुरू किया सफर, अब व्हाइट बॉल से किया कमाल

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना लक्ष्यः उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल कर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है. 2 महीने में बड़े खिलाड़ियों के साथ उनके अनुभव काफी अच्छे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना है. जिसके लिए वो लगातार प्रयास कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

Cricketer Akash Madhwal
क्रिकेटर आकाश मधवाल का स्वागत करने पहुंचे लोग

गदगद नजर आए कोच अवतार सिंहः वहीं, क्रिकेटर आकाश मधवाल के कोच अवतार सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी ओर से प्रशिक्षित खिलाड़ी विश्व रिकॉर्ड बना रहे हैं. आकाश ने नेट के ऊपर काफी मेहनत की है. यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

Cricketer Akash Madhwal
ढंढेरा में आकाश मधवाल

ऋषभ पंत और आकाश मधवाल ने रुड़की का नाम किया रोशनः कोच अवतार सिंह ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही आकाश भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस उस प्रतिभा को निकालने वाले की जरूरत है. जिसका जीता जागता उदाहरण क्रिकेटर ऋषभ पंत और आकाश मधवाल हैं.

IPL में जलवा बिखेर कर घर पहुंचे क्रिकेटर आकाश मधवाल.

रुड़कीः इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे आकाश मधवाल आज अपने घर ढंढेरा पहुंचे. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके कोच अवतार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर आकाश को बधाई दी. उनका कहना है कि आकाश ने इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. आने वाले समय में वो टीम इंडिया में खेलते नजर आएंगे.

Cricketer Akash Madhwal
क्रिकेटर आकाश मधवाल को किया गया सम्मानित

आईपीएल में दिखाया था जलवाः बता दें कि रुड़की निवासी आकाश मधवाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल रहे थे. इस दौरान लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ 3.3 ओवर में 5 रन देकर उन्होंने 5 विकेट झटके और आईपीएल इतिहास में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Cricketer Akash Madhwal
क्रिकेटर आकाश मधवाल का जोरदार स्वागत

आकाश ने लिया मां का आशीर्वादः आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद सोमवार देर शाम क्रिकेटर आकाश मधवाल रुड़की के ढंढेरा पहुंचे. जहां पर क्षेत्रवासियों ने फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया. सबसे पहले आकाश ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों का आभार जताया. क्रिकेटर आकाश मधवाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच अवतार सिंह को दिया.
ये भी पढ़ेंः IPL के 'आकाश' का सितारा बने मधवाल, कभी टेनिस बॉल से शुरू किया सफर, अब व्हाइट बॉल से किया कमाल

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना लक्ष्यः उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल कर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है. 2 महीने में बड़े खिलाड़ियों के साथ उनके अनुभव काफी अच्छे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना है. जिसके लिए वो लगातार प्रयास कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

Cricketer Akash Madhwal
क्रिकेटर आकाश मधवाल का स्वागत करने पहुंचे लोग

गदगद नजर आए कोच अवतार सिंहः वहीं, क्रिकेटर आकाश मधवाल के कोच अवतार सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी ओर से प्रशिक्षित खिलाड़ी विश्व रिकॉर्ड बना रहे हैं. आकाश ने नेट के ऊपर काफी मेहनत की है. यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

Cricketer Akash Madhwal
ढंढेरा में आकाश मधवाल

ऋषभ पंत और आकाश मधवाल ने रुड़की का नाम किया रोशनः कोच अवतार सिंह ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही आकाश भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस उस प्रतिभा को निकालने वाले की जरूरत है. जिसका जीता जागता उदाहरण क्रिकेटर ऋषभ पंत और आकाश मधवाल हैं.

Last Updated : May 29, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.