रुड़कीः इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे आकाश मधवाल आज अपने घर ढंढेरा पहुंचे. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके कोच अवतार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर आकाश को बधाई दी. उनका कहना है कि आकाश ने इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. आने वाले समय में वो टीम इंडिया में खेलते नजर आएंगे.
आईपीएल में दिखाया था जलवाः बता दें कि रुड़की निवासी आकाश मधवाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल रहे थे. इस दौरान लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ 3.3 ओवर में 5 रन देकर उन्होंने 5 विकेट झटके और आईपीएल इतिहास में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
आकाश ने लिया मां का आशीर्वादः आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद सोमवार देर शाम क्रिकेटर आकाश मधवाल रुड़की के ढंढेरा पहुंचे. जहां पर क्षेत्रवासियों ने फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया. सबसे पहले आकाश ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों का आभार जताया. क्रिकेटर आकाश मधवाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच अवतार सिंह को दिया.
ये भी पढ़ेंः IPL के 'आकाश' का सितारा बने मधवाल, कभी टेनिस बॉल से शुरू किया सफर, अब व्हाइट बॉल से किया कमाल
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना लक्ष्यः उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल कर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है. 2 महीने में बड़े खिलाड़ियों के साथ उनके अनुभव काफी अच्छे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना है. जिसके लिए वो लगातार प्रयास कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
गदगद नजर आए कोच अवतार सिंहः वहीं, क्रिकेटर आकाश मधवाल के कोच अवतार सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी ओर से प्रशिक्षित खिलाड़ी विश्व रिकॉर्ड बना रहे हैं. आकाश ने नेट के ऊपर काफी मेहनत की है. यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं.
ऋषभ पंत और आकाश मधवाल ने रुड़की का नाम किया रोशनः कोच अवतार सिंह ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही आकाश भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस उस प्रतिभा को निकालने वाले की जरूरत है. जिसका जीता जागता उदाहरण क्रिकेटर ऋषभ पंत और आकाश मधवाल हैं.