ETV Bharat / state

घर में मृत मिले दंपत्ति, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस - पुलिस कर रही हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से जांच

रुड़की के खटका गांव के एक घर में दंपत्ति की लाश मिली. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

Couple murder
दंपत्ति की हत्या
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 8:05 PM IST

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के खटका गांव में एक दंपत्ति की मौत से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घर में बिखरे मिले दंपत्ति के शव

रुड़की के खटका गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दंपत्ति की लाश मिलने की खबर इलाके में फैल गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंची सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं खटका गांव में इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ जिले के एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस भी पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस इस मामले की हत्या, आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः पतंजलि फेस टू के रिसर्च सेंटर में महिला की करंट लगने से मौत

जानकारी के मुताबिक खटका गांव निवासी 40 वर्षीय सुशील पुत्र सहन्द्र रुड़की के सिद्धार्थ होटल का कर्मचारी था. ग्रामीणों के मुताबिक आज सुबह सुशील और पत्नी पूनम ने अपने इकलौते बेटे को स्कूल भेजा था। वहीं कुछ देर बाद जब सुशील का साला बृजेश सुशील के घर आया तो दंपत्ति के शव घर में बिखरे पड़े थे. दोनों के गले पर धारदार हथियार के निशान थे. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस के मुताबिक जहां शव पड़े थे उस कमरे का दरवाजा बंद था. फिलहाल, पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है.

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के खटका गांव में एक दंपत्ति की मौत से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घर में बिखरे मिले दंपत्ति के शव

रुड़की के खटका गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दंपत्ति की लाश मिलने की खबर इलाके में फैल गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंची सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं खटका गांव में इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ जिले के एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस भी पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस इस मामले की हत्या, आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः पतंजलि फेस टू के रिसर्च सेंटर में महिला की करंट लगने से मौत

जानकारी के मुताबिक खटका गांव निवासी 40 वर्षीय सुशील पुत्र सहन्द्र रुड़की के सिद्धार्थ होटल का कर्मचारी था. ग्रामीणों के मुताबिक आज सुबह सुशील और पत्नी पूनम ने अपने इकलौते बेटे को स्कूल भेजा था। वहीं कुछ देर बाद जब सुशील का साला बृजेश सुशील के घर आया तो दंपत्ति के शव घर में बिखरे पड़े थे. दोनों के गले पर धारदार हथियार के निशान थे. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस के मुताबिक जहां शव पड़े थे उस कमरे का दरवाजा बंद था. फिलहाल, पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 10, 2021, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.