ETV Bharat / state

वेंडिंग जोन को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा, BJP नेता ने हाथ जोड़कर बचाई जान - उत्तराखंड न्यूज

सोमवार को रुड़की नगर निगम में वेंडिंग जोन को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ है. पार्षदों ने बीजेपी नेता संजय चोपड़ा के साथ मारपीट करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस के बीच में आने के बाद मामला जैसे-तैसे शांत हुआ.

बीजेपी नेता ने हाथ जोड़कर बचाई जान
बीजेपी नेता ने हाथ जोड़कर बचाई जान
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 11:00 PM IST

हरिद्वार: नगर निगम रुडकी में वेंडिंग जोन को लेकर जमकर बवाल हुआ. हंगामा इतना जबरदस्त हो गया कि वेंडरों के समर्थन में रुड़की नगर निगम के पार्षद ने बीजेपी नेता और हरिद्वार कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा पर धावा बोल दिया. विवाद को खत्म करने के लिए संजय चोपड़ा पार्षदों के आगे हाथ जोड़ते रहे.

दरअसल, बीजेपी नेता संजय चोपड़ा पर पार्षदों ने भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए है. हालांकि संजय चोपड़ा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. चोपड़ा ने कहा कि वेंडिंग जोन कमेटी उन्होंने बनाई थी. पार्षदों को वेंडिंग जोन कमेटी के कार्यों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है. हालांकि वे सलाह दे सकते हैं. वेंडिंग जोन में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं है. उन्होंने किस तरह पार्षदों के गुस्से को शांत किया है. संजय चोपड़ा ने कहा कि जल्द ही वेंडरों को वेंडिंग जोन के अनुसार आवंटन किया जाएगा.

BJP नेता ने हाथ जोड़कर बचाई जान

पढ़ें- VIDEO: टिकटों के चक्कर में BSP नेताओं में सिर-फुटव्वल, जमकर चलीं कुर्सियां

बता दें कि रुड़की नगर निगम का सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए कई जगह पर वेंडिंग जोन बनाए जा रहे है. इसके चलते नगर निगम के भवन के पास से बीएसएनएल आफिस तक वेंडिंग जोन घोषित किया गया है. इस का काम एक कंपनी को दिया गया है. ये कंपनी ही वेंडरो को स्टाल देगी. लेकिन वेडरों ने स्टाल को घटिया और काफी महंगा बता रहे हैं, जिसको लेने में उन्होंने असमर्थता जताई है.

वहीं सोमवार को वेंडरों के मांग को सही मानते हुए कुछ पार्षद उनके समर्थन में खड़े हो गए, जिन्होंने नगर निगम में बवाल काटा. इस दौरान संजय चोपड़ा पार्षदों के हाथों पीटने से बाल-बाल बच गए. मामला बढ़ा तो पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा.

पढ़ें- राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में होगा रैतिक परेड, एक मंच पर होंगे राज्यपाल और मुख्यमंत्री

उत्तरांचल वेंडर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि संजय चोपड़ा वेंडरों का शोषण करने में लगे हुए हैं. अमित अग्रवाल ने आरोप लगाया है, जो स्टाल 45 हजार रुपये में बन सकता है, उसके लिए 1.20 लाख क्यों लिए जा रहे हैं.

वहीं पार्षदों का कहना है कि गरीब वेंडर अभी लॉकडाउन की स्थिति से भी नहीं उबर पाया है, जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है. लेकिन फिर भी उनके ऊपर मंहगा स्टाल जबरदस्ती थोपा जा रहा है. जिसका हम विरोध करते है. नगर निगम के सहायक नगर अधिकारी चन्द्र कान्त भट्ट ने कहा कि फिलहाल वेंडिंग जोन का कार्य रोक दिया गया है. फिर से टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई जायेगी, जिसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.

हरिद्वार: नगर निगम रुडकी में वेंडिंग जोन को लेकर जमकर बवाल हुआ. हंगामा इतना जबरदस्त हो गया कि वेंडरों के समर्थन में रुड़की नगर निगम के पार्षद ने बीजेपी नेता और हरिद्वार कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा पर धावा बोल दिया. विवाद को खत्म करने के लिए संजय चोपड़ा पार्षदों के आगे हाथ जोड़ते रहे.

दरअसल, बीजेपी नेता संजय चोपड़ा पर पार्षदों ने भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए है. हालांकि संजय चोपड़ा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. चोपड़ा ने कहा कि वेंडिंग जोन कमेटी उन्होंने बनाई थी. पार्षदों को वेंडिंग जोन कमेटी के कार्यों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है. हालांकि वे सलाह दे सकते हैं. वेंडिंग जोन में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं है. उन्होंने किस तरह पार्षदों के गुस्से को शांत किया है. संजय चोपड़ा ने कहा कि जल्द ही वेंडरों को वेंडिंग जोन के अनुसार आवंटन किया जाएगा.

BJP नेता ने हाथ जोड़कर बचाई जान

पढ़ें- VIDEO: टिकटों के चक्कर में BSP नेताओं में सिर-फुटव्वल, जमकर चलीं कुर्सियां

बता दें कि रुड़की नगर निगम का सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए कई जगह पर वेंडिंग जोन बनाए जा रहे है. इसके चलते नगर निगम के भवन के पास से बीएसएनएल आफिस तक वेंडिंग जोन घोषित किया गया है. इस का काम एक कंपनी को दिया गया है. ये कंपनी ही वेंडरो को स्टाल देगी. लेकिन वेडरों ने स्टाल को घटिया और काफी महंगा बता रहे हैं, जिसको लेने में उन्होंने असमर्थता जताई है.

वहीं सोमवार को वेंडरों के मांग को सही मानते हुए कुछ पार्षद उनके समर्थन में खड़े हो गए, जिन्होंने नगर निगम में बवाल काटा. इस दौरान संजय चोपड़ा पार्षदों के हाथों पीटने से बाल-बाल बच गए. मामला बढ़ा तो पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा.

पढ़ें- राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में होगा रैतिक परेड, एक मंच पर होंगे राज्यपाल और मुख्यमंत्री

उत्तरांचल वेंडर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि संजय चोपड़ा वेंडरों का शोषण करने में लगे हुए हैं. अमित अग्रवाल ने आरोप लगाया है, जो स्टाल 45 हजार रुपये में बन सकता है, उसके लिए 1.20 लाख क्यों लिए जा रहे हैं.

वहीं पार्षदों का कहना है कि गरीब वेंडर अभी लॉकडाउन की स्थिति से भी नहीं उबर पाया है, जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है. लेकिन फिर भी उनके ऊपर मंहगा स्टाल जबरदस्ती थोपा जा रहा है. जिसका हम विरोध करते है. नगर निगम के सहायक नगर अधिकारी चन्द्र कान्त भट्ट ने कहा कि फिलहाल वेंडिंग जोन का कार्य रोक दिया गया है. फिर से टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई जायेगी, जिसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 8, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.