रुड़की: कोरोना पॉजिटिव मरीज के लापता होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लापता मरीज की तलाश में जुट गई हैं. बताया जा रहा है कि 29 मई को दिल्ली से रुड़की लौटे एक शख्स का नारसन बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट किया गया था. प्रशासन ने उसे होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया था. 10 जून को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके एड्रेस पर पहुंची तो शख्स लापता था.
ये भी पढ़ें: IMA में चीफ इंस्ट्रक्टर की परेड, मास्क के साथ कैडेट्स ने किया कदमताल
कोरोना पॉजिटिव मरीज के लापता होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीज रुड़की के सुंहेरा इलाके में किराए के मकान में रहता था. पुलिस लापता शख्स के परिजनों से उसकी जानकारी जुटा रही है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के मुताबिक लापता मरीज का मोबाइल भी बंद है. पूरे रुड़की में लापता मरीज की तलाश की जा रही है.