हरिद्वार: प्रदेश में अभी कोविड कर्फ्यू के बीच हरिद्वार में वीकेंड पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में हरकी पैड़ी पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. रविवार को हरकी पैड़ी पर बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ी, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ.
पुलिस ने हरकी पैड़ी और दूसरे गंगा घाटों पर सैकड़ों लोगों के बिना मास्क वालों के चालान काटे. वहीं, हरिद्वार में भीड़ को देखकर व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. हालांकि कोरोना कर्फ्यू के चलते ज्यादातर दुकानें बंद रही.
पढे़ं-कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार का फूंका पुतला
हरिद्वार में भीड़ को देखकर व्यापारियों ने कहा कि सरकार को पूरे सप्ताह दूकाने खोलने का आदेश देना चाहिए. जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके.