ETV Bharat / state

कांग्रेसियों का सांकेतिक धरना, खराब सड़क को ठीक करने की मांग

लक्सर-रुड़की सड़क निर्माण कार्य अब तक नहीं हो पाया है. इसे लेकर कांग्रेसियों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया.

laksar
सांकेतिक धरना
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 9:17 PM IST

लक्सर: कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण को लेकर सांकेतिक धरना दिया है. कांग्रेसियों का कहना है कि सरकार ने अब तक लक्सर-रुड़की सड़क का निर्माण कार्य नहीं करा पाई. कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि एक तरफ 56 इंच की छाती मोदी की सरकार है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में 57 विधायकों के दमदार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार है. फिर भी पिछले चार सालों से लक्सर-रुड़की रोड खस्ता हालात में है. यह रोड पूर्ण रूप से गहरे गड्ढों और तालाब में तब्दील हो चुका है. जिसमें राज्य सरकार अपनी मत्स्य पालन योजना साकार कर सकती है.

राजेश रस्तोगी का कहना है कि अब तक बीजेपी सरकार लक्सर-रुड़की रोड का निर्माण नहीं करा सकी है. भाजपा के सांसद और विधायक भी इस रोड पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है. वहीं क्षेत्र की जनता में इस रोड को लेकर काफी आक्रोश है. यह मार्ग रुड़की, लक्सर और लंढोरा के कई लोगों की जान ले चुका है. कोई भी भाजपा नेता या अधिकारी इस मार्ग के निर्माण की बात सुनने को तैयार नहीं. इसलिए मजबूर होकर यहां लक्सर के रुड़की तिराहे पर धरना देने के लिए कांग्रेसियों को मजबूर होना पड़ा.

लक्सर में खराब सड़क को कांग्रेसियों का सांकेतिक धरना.

पढ़ें: केदारनाथ के रास्ते पर ट्रैक्टर चढ़ता देख थम गई सांसें, देखें वायरल Video

उन्होंने कहा कि 30 दिन के अंदर राज्य सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस और कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता 24 घंटे के लिए इसी स्थान पर धरना देंगे. जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. सेवा दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि 25 मिनट का सफर डेढ़ से 2 घंटे में तय करना पड़ता है. सरकार अगर सड़क ठीक नहीं करती तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी.

लक्सर: कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण को लेकर सांकेतिक धरना दिया है. कांग्रेसियों का कहना है कि सरकार ने अब तक लक्सर-रुड़की सड़क का निर्माण कार्य नहीं करा पाई. कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि एक तरफ 56 इंच की छाती मोदी की सरकार है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में 57 विधायकों के दमदार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार है. फिर भी पिछले चार सालों से लक्सर-रुड़की रोड खस्ता हालात में है. यह रोड पूर्ण रूप से गहरे गड्ढों और तालाब में तब्दील हो चुका है. जिसमें राज्य सरकार अपनी मत्स्य पालन योजना साकार कर सकती है.

राजेश रस्तोगी का कहना है कि अब तक बीजेपी सरकार लक्सर-रुड़की रोड का निर्माण नहीं करा सकी है. भाजपा के सांसद और विधायक भी इस रोड पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है. वहीं क्षेत्र की जनता में इस रोड को लेकर काफी आक्रोश है. यह मार्ग रुड़की, लक्सर और लंढोरा के कई लोगों की जान ले चुका है. कोई भी भाजपा नेता या अधिकारी इस मार्ग के निर्माण की बात सुनने को तैयार नहीं. इसलिए मजबूर होकर यहां लक्सर के रुड़की तिराहे पर धरना देने के लिए कांग्रेसियों को मजबूर होना पड़ा.

लक्सर में खराब सड़क को कांग्रेसियों का सांकेतिक धरना.

पढ़ें: केदारनाथ के रास्ते पर ट्रैक्टर चढ़ता देख थम गई सांसें, देखें वायरल Video

उन्होंने कहा कि 30 दिन के अंदर राज्य सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस और कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता 24 घंटे के लिए इसी स्थान पर धरना देंगे. जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. सेवा दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि 25 मिनट का सफर डेढ़ से 2 घंटे में तय करना पड़ता है. सरकार अगर सड़क ठीक नहीं करती तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.