हरिद्वारः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकारी बसों के किराए में वृद्धि और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ता भगत सिंह चौक पर इकट्ठा हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चंद्राचार्य चौक तक पैदल मार्च निकालकर धरना-प्रदर्शन किया.
वहीं, धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला भी फूंका. इस मौके पर पूर्व राज्यमन्त्री संजय पालीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के साथ दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार कर रही है. यही कारण है कि प्रदेश में घरेलू सामान के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है और शराब को सस्ता कर लोगों को शराब का आदी बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः देहरादून: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली, यूथ कांग्रेस ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी और भाजपा सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंका जाएगा. वहीं, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने भी प्रदेश सरकार की नीतियों की आलोचना भी की.